Top News

दीपक जिस तरह बिना किसी स्वार्थ के सभी को अपनी रोशनी देता है, The way the lamp selflessly gives its light to everyone,

 दीपक जिस तरह बिना किसी स्वार्थ के सभी को अपनी रोशनी देता है

दबंग देश

इसी तरह गुरु भी  भक्तों को निःस्वार्थ अपनी अनुकंपा प्रदान करते हैं,डॉ प्रीति दर्शन मसा

डॉ श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरिश्वर जी मसा के 88 वें जन्मोत्सव के प्रसंग पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा।दीपक जिस तरह बिना किसी स्वार्थ के सभी को अपनी रोशनी देता है, इसी तरह गुरु भी अपने सभी भक्तों को निःस्वार्थ भाव से अपनी अनुकंपा प्रदान करते हैं, ऐसे ही हमारे गुरुदेव आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी मसा भी थे। 

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा।दीपक जिस तरह बिना किसी स्वार्थ के सभी को अपनी रोशनी देता है, इसी तरह गुरु भी अपने सभी भक्तों को निःस्वार्थ भाव से अपनी अनुकंपा प्रदान करते हैं, ऐसे ही हमारे गुरुदेव आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी मसा भी थे।

जिनका निश्चल अनुपम प्रेम जावरा श्रीसंघ पर था। आचार्यश्री को पुण्य सम्राट की उपाधि भी जावरा में ही तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ शंकरदयाल शर्मा ने उन्हें प्रदान की थी। वही लोक संत की उपाधि उन्हें अपने जीवन के अंतिम रतलाम चातुर्मास में प्राप्त हुई थी।

    यह बात डॉ प्रीति दर्शन श्रीजी मसा ने पुण्य सम्राट के 88 वे जन्मोत्सव पर आयोजित गुरु गुणानुवाद सभा को संबोधित करते हुए कही। श्रीसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांतिलाल दसेड़ा, पूर्व श्रीसंघ अध्यक्ष डॉ सुरेश मेहता, सचिव पारस सकलेचा, महिला परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष सारिका कोलन ने भी गुरुदेव के जीवन पर प्रकाश डाला।

श्रीसंघ एवम नवयुवक परिषद के मीडिया प्रभारी अरविंद जैन एवं अतुल सुराणा ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा सुबह गौशाला मे गायों को चारा गुड़ खिलाया गया। 

राज राजेंद्र वाटिका पर सामूहिक एकासने का आयोजन हुआ, जिसमें लाभार्थी सुशीला बेन धर्मेंद्र  कोलन परिवार के सौजन्य से लगभग 300 तपस्वियों ने कर एक कीर्तिमान स्थापित किया। महिला परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष सारिका कोलन ने बताया कि आज से अगले 1 वर्ष तक एक माह में चार प्रतिक्रमण करने वाले 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

 सुबह पाश्र्वनाथ संगीत मंडल ने जयंत सेन सूरिश्वर जी मसा की पूजन कराई। इस अवसर पर महिला परिषद एवं जयंत ज्योति बहु परिषद द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साध्वी भगवंत यहां से ढोढर की और विहार करेंगे। संचालन वाटिका सचिव सुरेश चोरिडय़ा ने किया।

  इस अवसर पर108 यूनिट रक्त किया एकत्रित

नवयुवक परिषद अध्यक्ष धर्मेन्द्र तांतेड़, महासचिव अमित जैन, कोषाध्यक्ष हितेश मेहता, स्वास्थ सचिव मुकेश बाठिया तथा शिविर संयोजक वीरेन्द्र सिसौदिया (केवी) ने बताया कि नवयुवक परिषद द्वारा पूण्य सम्राट जैनाचार्य

 डॉ श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरिश्वर जी मसा के 88 वें जन्मोत्सव के पावन प्रसंग पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके लाभार्थी अशोककुमार, आदित्य चौधरी की स्मृति में संगीता चौधरी परिवार भिलाई (छत्तीसगढ़) रहे। शिविर रविवार को सुबह 10 बजे सोमवरियां स्थित सागर साधना पर लगाया गया।

 जिसमें 108 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। नवयुवक परिषद पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मानव सेवा समिति सदस्यों तथा डॉक्टर्स का स्वागत किया गया साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post