मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जिलास्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की वर्चुअल बैठक ली
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद महत्वपूर्ण जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की जिलेवार वर्चुअल समीक्षा बैठक ली।
नीमच जिले की समीक्षा बैठक में जिला कोविड प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार,मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध (माधवल मारू जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा सहित जिले के जिला विभाग प्रमुख अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच जिले की विधानसभा वार समीक्षा बैठक लेते प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, विधायक माधव मारू सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठा कर कोरोना संक्रमण से निपटने के संयुक्त प्रयासों की सराहना की और जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए ऑक्सीजन प्लांट की सौगात के साथ अन्य दवाईया आदि समय पर जनता को उपलब्ध कराने पर पूरी टीम के समर्पण रूप से काम करने पर संतोष व्यक्त करते आगे तीसरी लहर के खतरे से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत पर जोर देकर जनता को समय-समय पर जागृत करते रहने का आग्रह भी किया।
नीमच जिले की समीक्षा बैठक में मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू द्वारा विवाह समारोह में वर-वधू पक्ष की और से 20-20 व्यक्तियों के सम्मिलित होने व सभी का कोरोना टेस्ट कराने का सुझाव दिया, जिसकी सभी ने सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से हम कहीं जल्दबाजी नहीं करेंगे हम सब समय समय पर जनता को संक्रमण से बचने के लिए उनके दिए सुझावो पर भी अमल करेंगे,कोरोना मानव जाति पर बहुत बड़ा संकट है जिसमें सभी का सहयोग हमारा सबल बढ़ाएगा।
0 Comments