जैन समाज के आधार स्तम्भ गरीबों की सेवा में था समर्पित जीवनThe pillar of Jain society was dedicated to the service of the poor.

 नही रहे थांदला वालें अजित कुमार नाहर - जैन कॉन्फेंस ने दी श्रद्धांजलि


जैन समाज के आधार स्तम्भ गरीबों की सेवा में था समर्पित जीवन


निप्र। निमाड़ अंचल में अपना प्रभुत्व स्थापित कर निशदिन गरीबों की सहायता करने वालें गरीबों के मसीहा कहे जाने वालें अजित कुमार नाहर (थांदला वाले) का अल्प बीमारी के बाद बड़वाह में निधन हो गया। श्री नाहर ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के मुख्य परामर्शदाता व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर के बड़े पिताजी व समाजसेवा में अग्रणी संघ प्रवक्ता धर्मेंद्र नाहर के पिता व युवा व्यवसायी अंशुल नाहर के दादा लगते थे। 76 वर्षीय अजित नाहर ने निमाड़ अंचल में जैन श्रीसंघ की सेवा करते हुए प्रतिवर्ष अणु जिनेन्द्र दर्शन यात्रा के माध्यम से सभी  गुरुभक्त श्रद्धालुओं को गुरुदेव के दर्शन करवाने ले जाया करते थे।

निप्र। निमाड़ अंचल में अपना प्रभुत्व स्थापित कर निशदिन गरीबों की सहायता करने वालें गरीबों के मसीहा कहे जाने वालें अजित कुमार नाहर (थांदला वाले) का अल्प बीमारी के बाद बड़वाह में निधन हो गया। श्री नाहर ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के मुख्य परामर्शदाता व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर के बड़े पिताजी व समाजसेवा में अग्रणी संघ प्रवक्ता धर्मेंद्र नाहर के पिता व युवा व्यवसायी अंशुल नाहर के दादा लगते थे। 76 वर्षीय अजित नाहर ने निमाड़ अंचल में जैन श्रीसंघ की सेवा करते हुए प्रतिवर्ष अणु जिनेन्द्र दर्शन यात्रा के माध्यम से सभी  गुरुभक्त श्रद्धालुओं को गुरुदेव के दर्शन करवाने ले जाया करते थे।


 लगभग 20 वर्ष से वे प्रति मंगलवार गरीबों को भोजन कराने का कार्य भी करते थे। उनका जाना मालवा निमाड़ अंचल के साथ डुंगरप्रान्त के जैन संघ के लिए बड़ी क्षति है। नर्मदा तट पर शोक श्रद्धांजलि आयोजित करते हुए ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस व निमाड़ संघ से महेश डाकोलिया, आईजा परिवार, क्षेत्रीय सासंद, विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षद, उनके साथ जुड़े मित्रों व अणु युवा मण्डल आदि ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है।

Post a Comment

0 Comments