नगरपालिका प्रशासक महोदय नगर में सफाई व्यवस्था को देखने के लिए भृमण करे एवं नगर को स्वच्छ करने के आदेश जारी करे - श्री राही Municipal administrator should visit the city to see the cleanliness and issue orders to clean the city - Mr. Rahi

 नगरपालिका प्रशासक महोदय नगर में सफाई व्यवस्था को देखने के लिए भृमण करे एवं नगर को स्वच्छ करने के आदेश जारी करे - श्री राही

जावद। स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जब भी सर्वे होता है नगर उस सर्वे में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करता है। नगर की जनता को यह ज्ञात नहीं है कि सर्वे कौन करता है, अगर यह सर्वे सही तरीके से होए तो जावद में गंदगीयों का अंबार दिखाई देगा। जावद नगर में हमेशा गंदगी पसरी रहती है सोशल मीडिया पर अगर गंदगियों के फोटो वायरल होते हैं तो नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारी हरकत में आ कर तुरंत उस जगह की सफाई कर देते हैं। लेकिन जिस एरिये के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हो पाते हैं उस जगह पर कौन जाएगा ? नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण रूप से सोए हुए हैं। नगर में काफी गंदगी पसरी हुई है कर्मचारियों को कोई कहने वाला नहीं। 

जावद। स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जब भी सर्वे होता है नगर उस सर्वे में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करता है। नगर की जनता को यह ज्ञात नहीं है कि सर्वे कौन करता है, अगर यह सर्वे सही तरीके से होए तो जावद में गंदगीयों का अंबार दिखाई देगा। जावद नगर में हमेशा गंदगी पसरी रहती है सोशल मीडिया पर अगर गंदगियों के फोटो वायरल होते हैं तो नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारी हरकत में आ कर तुरंत उस जगह की सफाई कर देते हैं। लेकिन जिस एरिये के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हो पाते हैं उस जगह पर कौन जाएगा ? नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण रूप से सोए हुए हैं। नगर में काफी गंदगी पसरी हुई है कर्मचारियों को कोई कहने वाला नहीं


जैसा कि कुछ सप्ताह पहले नीमच कलेक्टर कार्यालय में बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक हुई थी जिसमें यह आदेश जारी किया गया था कि सभी नदी-नालों की सफाई करवाई जाए ताकि बारिश आए तो कोई अनहोनी घटना ना हो। इस आदेश को लेकर नीमच नगर पालिका प्रशासन जागा और नीमच की संजीवनी नाले की जलकुंभी का सफाई का कार्य जारी किया। लेकिन जावद में यह आदेश सिर्फ कागजों में ही रह गया है। जावद नपा द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया गया। अब बात करते है जावद के सबसे गंदे नाले की जो हमेशा सुर्खियों में रहता है। यह नाला काफी समय से गंदा पड़ा हुआ है, नगर पालिका अधिकारी बारिश से पहले अगर इस गंदे नाले (खाल) की सफाई करवा देते हैं तो कलेक्टर महोदय का आदेश का पालन हो जाएगा।  

दशहरा मैदान से लेकर नाहरसिंह माता तक जाने वाले इस नाले की सफाई होना चाहिए। जेसीबी से गंदे नाले के बहने हेतु एक रास्ता किया जाना चाहिए, ताकि गंदा पानी एक रास्ते से बहता रहे। बार-बार रूपारेल में साफ-सफाई को लेकर भी सोशल मीडिया पर आवाज उठाई जाती है। लेकिन वह आवाज सोशल मीडिया तक ही रह जाती है, रहवासियों का कहना है कि यहां पर सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं। कभी पानी की समस्या को लेकर, कभी लाइट की समस्या को लेकर, तो कभी साफ-सफाई को लेकर रहवासी परेशान रहते हैं। एक मुद्दे पर सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि बस स्टैंड पर जो सब्जी मंडी अभी खाल/नाले के ऊपर बनी हुई है उसके नीचे एक हिस्से पर मिट्टी का कटाव हो चुका है। 

नीचे के प्लेटफार्म पर मिट्टी के कटाव हो जाने से वहां खड्डा हो चुका है। जिसे दुरुस्त करवाना चाहिए ताकि आगे कोई अप्रिय घटना ना हो। जावद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी किसी भी बात गंभीरता से नहीं लेते हैं। लेकिन अब नगरपालिका के प्रशासक माननीय एसडीएम महोदय हैं तो मैं उनसे निवेदन करना चाहूंगा की इस मुद्दे पर आप स्वयं ध्यान लगाए, नगर में सफाई व्यवस्था को देखने के लिए भृमण करे एवं नगर को स्वच्छ करने के आदेश जारी करे, साथ ही जो खाल/गंदे नाले की समस्या है उसे भी हल करवाने की कृपा करें।

Post a Comment

0 Comments