जनता कफ्र्यू के कारण 10 अप्रेल से क्षैत्र में बस सुविधा बन्द है। Bus facility is closed in Kshetra from 10th April due to Janata Curfew.

 64 दिनों बाद बिछड़ौद से होगा बस का संचालन शुरु, ग्रामीणों को यात्रा करने में होगी सुविधा।

जनता कफ्र्यू के कारण 10 अप्रेल से क्षैत्र में बस सुविधा बन्द है।

सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।

तहसील मुख्यालय के बिछड़ौद नगर के साथ ही रुणजी, मालीखेडी, कलेसर ,ढाबला गौरी, खेरखेडी, कांकरिया, गावडी आदि गावों से होकर गुजरने वाली बस जनता कफ्र्यू के कारण 10 अप्रेल से बन्द हो गई थी

तहसील मुख्यालय के बिछड़ौद नगर के साथ ही रुणजी, मालीखेडी, कलेसर ,ढाबला गौरी, खेरखेडी, कांकरिया, गावडी आदि गावों से होकर गुजरने वाली बस जनता कफ्र्यू के कारण 10 अप्रेल से बन्द हो गई थी


 जनता कफ्र्यू में राहत देते हुए उज्जैन शहर खुलने पर आज से ग्रामीण क्षैत्र के लोगों का बस की सुविधा मिलेगी जिससे उन्हे यात्रा करने में सुविधा होगी। बस ड्रायवर छोटु खां  ने बताया की सोमवार से धर्मेन्द्र बस द्वारा बिछड़ौद और माकडोन दोनो बस स्टेण्ड से बस का संचालन शुरु किया जा रहा है अभी बिछड़ौद से एक बस का संचालन ही शुरु कीया जा रहा है अगर सवारी पर्याप्त मिलती है तो अन्य बसों का संचालन भी शुरु किया जाएगा। यात्रीयों को बस सुबह 6ः 30 ,11ः30 और 3ः30 पर बिछड़ौद से रवाना होगी उज्जैन से सुबह 8 , 2 और 5 बजे और तराना से सुबह 11 बजे और दोपहर 3 बसे प्रस्थान करेगी।

Post a Comment

0 Comments