सरवानिया महाराज नगर मे बारिश के पूर्व नगर परिषद द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान...Before the rain in Sarwaniya Maharaj Nagar, the cleanliness drive being run by the city council.......

 सरवानिया महाराज नगर मे बारिश के पूर्व नगर परिषद द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान......

सरवानिया महाराज । बारिश पूर्व शहर के नाली नालों का संधारण किया जा रहा है। डीएम मंयक अग्रवाल के निर्देश पर सावर्जनिक स्थानों एवं वार्डों की छोटी बड़ी नालियों तथा कच्चे नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है ताकि बारिश के पानी के वेग मे रुकावट नहीं आये एंव रहवासी इलाकों मे पानी ना भराये । वार्ड नंबर तीन स्थित तलाई की सफाई के साथ ही वार्ड नंबर चोदह नीमच सिंगोली रोड गमु तलाई के पास स्थित नाले को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी से खुदवा कर साफ करवाया गया व नाले में से निकली मिट्टी को ट्रैक्टर द्वारा गांव के बाहर डलवाया गया।

सरवानिया महाराज । बारिश पूर्व शहर के नाली नालों का संधारण किया जा रहा है। डीएम मंयक अग्रवाल के निर्देश पर सावर्जनिक स्थानों एवं वार्डों की छोटी बड़ी नालियों तथा कच्चे नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है ताकि बारिश के पानी के वेग मे रुकावट नहीं आये एंव रहवासी इलाकों मे पानी ना भराये । वार्ड नंबर तीन स्थित तलाई की सफाई के साथ ही वार्ड नंबर चोदह नीमच सिंगोली रोड गमु तलाई के पास स्थित नाले को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी से खुदवा कर साफ करवाया गया व नाले में से निकली मिट्टी को ट्रैक्टर द्वारा गांव के बाहर डलवाया गया।


जिससे बारिश का पानी आसानी से तलाई में जा सके व आस पास रह रहे लोगो को ज्यादा बारिश होने पर भी कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। परिषद सफाई इंचार्ज राजेश छपरीबंद, मनीष गोयल ने बताया कि बारिश के पानी को निकालने के लिए नाले की सफाई करवाई जा रही है जिससे बारिश का पानी निकलने में कोई परेशानी नहीं हो वहीं गमु तलाई के अंदर कुछ पेड़ और झाड़ियां है जिन को निकालने की कोशिश की गई पर जेसीबी के अंदर  जाने का रास्ता नहीं होने के कारण व झाड़ियां नहीं हटाई गई वही उन्होंने बताया जिले में अगर किसी नगर परिषद या नगर पालिका में झाड़ियां हटाने की मशीन पड़ी हो तो उसको मंगवा कर जल्द ही इन झाड़ियों को हटा लेगे।

Post a Comment

0 Comments