बिछड़ौद खालसा पंचायत ने निर्माण कार्य छोडा अधुरा, बारीश में निकलने वालों को होगी परेशानी।Bichrod Khalsa Panchayat left the construction work incomplete, those coming out in the rain will have trouble.

बिछड़ौद खालसा पंचायत ने निर्माण कार्य छोडा अधुरा, बारीश में निकलने वालों को होगी परेशानी।

मुख्य सड़क संकुल केन्द्र, गुर्जर मौहल्ला, रावण टेकरा का प्रमुख मार्ग है।

सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया

तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत बिछड़ौद खालसा का प्रमुख मार्ग जो कि तराना रोड से रावण टेकरा होकर संकुल केन्द्र व गुर्जर मौहल्ला को जोडता है इस मार्ग पर पंचायत द्वारा नाली निर्माण कार्य कई दिनों से बन्द कर दिया गया था जिस कारण इस मार्ग पर ही किचड फैलने से राहगीरों व कृषि कार्य के लिए अपने खेतों पर जाने वाले राहगीरों, किसानों व पशुओं को निकलने में परेशानी होती है जनता कर्फ्यू अनलाॅक होने के बाद शासन द्वारा 1 जुन से ही कंस्ट्रशन के कार्य की भी छुट दी गई परन्तु पंचायत के द्वारा 13 दिन बीत जाने के बाद भी कार्य शुरु नही किया अगर जल्द ही कार्य शुरु नही किया जाताहै तो इस मार्ग पर बारीश में निकलना भी दुभर हो जाएगा। रावण टेकारा निवासी  कैलाश सोलंकी, अमृत सोलंकी,दिलीप सोंलकी,धर्मेन्द चौधरी, सुमित सोलंकी ,अर्जुन चौधरी, नागेश्वर सोलंकी का कहना है मार्ग पर पंचायत के द्वारा अधूरे निर्माण कार्य से मोहल्लावासी परेशान है जिस कारण आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पडता है पंचायत द्वारा बारीश के पूर्व नाली का अधूरा पड़ा कार्य पूरा नही किया जाता है तो इससे ग्रामीणों,संकुल पर आने वाले शिक्षकों, कृषि कार्य के लिए खेतों पर जाने वालों के लिए मार्ग बन्द हो सकता है पंचायत को इस बारे में अवगत करा देने के बाद भी पंचायत ने इस और किसी प्रकार कोई ध्यान नही दिया गया जिसका खामियाजा हम लोगों को उठाना पडेगा। पंचायत यह कार्य जल्द शुरु करे जिससे बारीश में होने वाली समस्या से निजात मिल सके।

कैलाश सोलंकी ने बताया की इस मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के बाद नाली का निर्माण कार्य पंचायत के द्वारा शुरु नहीं किया गया जिस कारण नालीयों का गन्दा पानी सडकों पर आ रहा है इस गन्दे पानी की समुचित निकासी नही होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बड गया है जिन लोगों के घरों के सामने से नाली निकली है उनको अपने घर में आने जाने में समस्या आ रही है पंचायत द्वारा जल्द से रुका हुआ निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए जिससे बारिश में बच्चे, बड़ों, को आने जाने में समस्या ना हो ।

बिछड़ौद खालसा पंचायत सचिव अर्जुुन सिंह सोलंकी ने बताया की पांच सात दिन का काम बाकी है निर्माण कता ठेकेदार की मशीन खराब होने के कारण काम रुका है एक दो दिन में मशीन ठीक होते है कार्य को जल्द ही पुरा करा दिया जएगा।

Post a Comment

0 Comments