आज अंबिका आश्रम बालीपुर धाम में देव दिवाली धूमधाम से बनाए गए
27 नवंबर को केसरिया ध्वज लेकर श्री गजानन महाराज की पालकी यात्रा को ग्राम बालीपुर में भ्रमण कराया जाएगा।
जय गुरुदेव, जय घोष के साथ गांव के छोर पर संतों का तिलक- वन्दन होगा ।
मनावर से नवीन प्रजापति
नर्मदा तट के उत्तरी क्षेत्र में बसे पावन तीर्थ स्थल श्री बालीपुर धाम में प्रातःस्मरणीय ,वंदनीय, यज्ञाचार्य,तपोनिष्ठ श्रीश्री 1008 श्री गजानन जी महाराज के परम शिष्य संत श्री सुधाकर जी महाराज एवम श्री योगेश जी महाराज के सानिध्य में पालकी यात्रा का तिलक- वन्दन होगा।
उल्लेखनीय है कि भोपाल एवम उसके आसपास के क्षेत्रो से भक्त गण दो बसों से श्री बालीपुर धाम मे आएंगे तथा 27 नवम्बर को बैकुंठ चतुर्दशी को बाबा जी से ।घरो के आँगन मे रंगोलियो से सुसज्जित कर हजारो मिट्टी के11000 दियो से दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।
11000 दीए लगाए और बाबा जी आश्रम में आरती की और फल फूल का वितरण किया गया अंबिका आश्रम बालीपुर धाम इनका सहयोग के नाम मनोहर लाल सोनी अशोक बीन भोपाल की टीम का सहयोग रहा
0 Comments