भक्ति ज्ञान रुपी श्रीमद्भागवत कथा।Shrimad Bhagwat story in the form of devotional knowledge.

राजस्थान रावल ब्राह्मण बारह शासन द्वारा पालडी आर जिला सिरोही में हो रही है भक्ति ज्ञान रुपी श्रीमद्भागवत कथा।

सिरोही राजस्थान 

राजस्थान रावल ब्राह्मण बारह शासन सेवा संस्थान, सारणेश्वरजी की पूर्व घोषणानुसार प्रथम शासन पालड़ी आर में दिनांक 24-11-2023 से 30-11-2023 तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ महान गौ-संत श्री श्री गोपालानंदजी सरस्वतीजी की परम शिष्या महान विदुषी मातृशक्ति कपिला गोपाल सरस्वती दीदीजी के मुखारविंद से ज्ञान रूपी भागीरथी प्रवाहित हो रही हैं जिसमें समस्त समाज वृंद गोते लगाकर अपने जीवन का कल्याण कर रहे हैं । कथोत्सव के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर कथावाचिका के सद्गुरुदेवजी ने भी 2 घंटे का प्रवचन दिया जिसमें ईश्वर के घर जाने के लिए कुछ पुण्य करने का आह्वान किया।प्रवचनोपरांत चाय एवं दुर्व्यसनों को त्यागने की दक्षिणाउलएरआ का भी आह्वान किया जिस पर कुछ भाईयों ने संकल्प लेते हुए उक्त दक्षिणा प्रदान की।

श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर से भव्य ढोल नगाड़े एवम धार्मिक भजन कीर्तन करते हुवे कलशयात्रा निकाली गई जिसमें बारह शासन के अधिक से अधिक रावल ब्राह्मण भाई बंधु माताएं जुड़ी यह शोभायात्रा में सभी देवी-देवता गण उपस्थित रहे शोभायात्रा में घोड़ा गाड़ी वाला भव्य छे रथ मंगवायें गये रथ को सुगंधित पुष्प से श्रृंगार करके समझाया गया इस तरह सारणेश्वर महादेव मंदिर से रथयात्रा पालडी आर वाराही माताजी के मंदिर के पास बनाया गया विशाल भव्य मंडप जहां पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पारायण होगा कथावाचक श्री कपीला दीदी के मुखारविंद से कथा सुनकर कथा सुनने आए भाविक भक्त आनंद उमंग और उत्साह में आए और हर रोज भक्ति ज्ञान रुपी श्रीमद्भागवत कथा में डुबकी लगाकर अपने साथ अपने परिवार समाज और सर्वपितृ पक्षा भी कल्याण करनेवाली कथा मतलब श्रीमद्भागवत कथा सुनकर धन्य ता कि अनुभूति कि।

Post a Comment

0 Comments