गुरु नानक जी की 554 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई The 554th birth anniversary of Guru Nanak Ji was celebrated with great pomp

गुरु नानक जी की 554 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई.

लोहित झामर दबंग देश 

मेघनगर 

कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन यह जयंती मनाया जाता है. सिख धर्म के गुरु नानक जयंती को बहुत बड़ा त्यौहार माना जाता है


 इसे प्रकाश पर्व या फिर गुरु पर्व भी कहते हैं। सिख पन्थ के धर्म गुरु गुरु नानक देव की जयंती पर गौर (बंजारा)समाज के द्वारा 12 बजे महाआरती के बाद 1 बजे से श्याम 5 बजे तक लंगर का कार्यक्रम रखा गया जहा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने पहुच कर प्रसादी ग्रहण की  बड़ी संख्या में ग्रामीण जन सहीत नगर वासियों ने भी हिस्सा लिया. गौर बंजारा समाज के दिलीप  देवाणा यशवंत देवाणा ने बताया कि विगत 14 वर्षो से समाज द्वारा गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व व लंगर का अयोजन किया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments