Top News

कुक्षी के चुनावी समर में 6 प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह मिले6 candidates in Kukshi's election campaign, election symbols found

कुक्षी के चुनावी समर में 6 प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह मिले

शाहरुख बलोच दबंग देश

डही/कुक्षी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 198 कुक्षी में नाम वापसी के अंतिम दिवस 2 नवंबर को किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिए जाने के बाद अब 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इनमें बहुजन समाज पार्टी के अजय रावत को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के बघेल सुरेन्द्र सिंह हनी को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के भिंडे जयदीप पटेल को कमल तथा तीन निर्दलीय प्रत्याशी बोंदरसिंह मुझाल्दा को बाल्टी, मगनसिंह बघेल को आटो रिक्शा एवं शिवाजी पटेल कलमी को गन्ना किसान चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।


निर्वाचन मीडिया नोडल अधिकारी मनोज दुबे, मीडिया प्रभारी इरफान मंसूरी और मनोज साधू ने बताया कि गुरुवार 3 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। इसके ठीक पश्चात शेष रहे समस्त 6 विधिमान्य प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। चुनाव चिह्न आवंटन के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर आरसी खतेड़िया द्वारा प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता का पालन करने को कहा गया। इस अवसर पर निर्वाचन संबंधी 19 प्रकार की सामग्री वितरित की गई। जिसमें चुनाव चिह्न आवंटन का प्रारूप 7 क, मतदान केन्द्रों की सूची, धारा 127 क उद्धरण, 

व्यय दर की सूची, व्यय लेखा तिथियां, दिन प्रतिदिन व्यय लेखा, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विज्ञापन प्रारूप, रेंडमाइजेशन सूची आदि की जानकारी शामिल है। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि विधानसभा का आम निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 17 नवंबर 2023 शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा। मास्टर ट्रेनर प्रेमलाल मालवीया द्वारा इस अवसर पर निर्वाचन के दौरान आचरण संहिता से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की 

गई। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहदेव मोरे , निर्वाचन शाखा प्रभारी जीवन अलावा, नाम निर्देशन टीम के नोडल अधिकारी अनिल कुमार दलाल सहित, नरेन्द्र कुमार सिर्वी, बीएल गेहलोत, विक्रम असाड़े, इंदरसिंह कर्मा व कम्प्यूटर ऑपरेटर हारून खत्री उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post