नवरात्रि पर्व पर मची रंगारंग गरबो की धूम, शहर में हर तरफ माता के गूंज रहे जयकारे
मुकेश खेड़े
बडवाह- नवरात्रि पर्व के चलते नगर में कई स्थानों पर माता के पंडालों में गरबों की धूम मची है। जगह-जगह सजे मां दुर्गा के पंडालो में गरबों की धुन गुंज रही हैं । नगर में शायद ही ऐसा कोई स्थान हो जहां मातारानी का दरबार ना सजा हो । लेकिन तारा नगर कालोनी,कवर कालोनी,जय स्तम्भ चौराहा,जाट मोहल्ले, सरस्वती नगर आदर्श नगर कालोनी सहित अन्य स्थानो पर सजा मां का दरबार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।जहा प्रतिदिन गरबे खेले जा रहे है । यहां कालोनी की यूवतियो के साथ महिलाए भी गरबो में शिरकत करती नजर आ रही हैं। नगर की अनेक कालोनियों सहित मोहल्लों में रंगारंग गरबो की प्रस्तुति दी जा रही है ।जयंती माता सहित अन्य माता मंदिरों में भक्तो का लगा ताता
नवरात्रि के 9 दिवसीय स्थानीय युवतियां, महिला एवं युवावर्ग प्रतिदिन जयंती माता मंदिर,कालंका माता मंदिर,केला माता मंदिर सहित अन्य माता मंदिरों में दर्शन लाभ लेने पहुच रहे है ।शाम ढलते ही यूवतियो कि टोली गरबा करने के लिए अपने अपने क्षेत्रों में पहुच रही है।वही रंगारंग गरबो की प्रस्तुति देखने के लिए नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु उपस्थित हो रहे है। प्रतिदिन शाम को होने वाली आरती के पश्चात माताजी के पंडालों में डांडियों की खनक सुनाई दे रही है। नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। उलेखनीय है कि नगर के जाट मोहल्ले स्थित
माताजी के पंडाल में नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिदिन एक से बढ़कर एक आयोजन आयोजित किए जा रहे है। जयंती माता मार्ग किं हालत खस्ता हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्ड क्रमांक 1 से लेकर जयंती माता रोड की हालत जर्जर हो रही है । जहा से गुजरने वाले भक्तो को धूल भरे रास्तों से जाना पड़ रहा है ।
लेकिन जिम्मेदारों ने इस बार इस मार्ग के मरम्मत कार्य के लिए सुध नहीं ली ।जबकि छोटे बड़े वाहनों को पथरीले रास्ते से होकर माताजी के दरबार तक जान मजबूरी बना हुआ है ।हालाकी अभी नवरात्रि की सत्तमी और अष्टमी पर काफी तादात में भक्तो का हुजूम जयंती माता मंदिर पहुचेगा । जहा जाने वाले भक्तो को सुगम मार्ग की व्यवस्था करना जिम्मेदारों का फर्ज है ।जो समय रहते हो जाए ।तो भक्तो को आगामी दिनों में काफी राहत महसूस होगी ।
0 Comments