आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न Peace committee meeting concluded in view of upcoming festivals

 आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न

मुकेश खेड़े दबंग देश

बड़वाह/ आगामी कुछ दिनों में नवरात्रि एवं दशहरा जैसे पर्व आ रहे है।लेकिन विधानसभा निर्वाचन 2023 के चलते इन त्यौहारों पर आचार संहिता का प्रभाव भी देखने को मिलेगा।लेकिन आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए किस तरह त्यौहारों को आनंदपूर्वक मनाया जाए,इससे जुडी जानकारी बड़वाह थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने की।इस दौरान तहसीलदार शिवराम कनासे,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बीएस सेंगर,नायब तहसीलदार विजय चौहान सीएमओ कैलाश कर्मा भी मौजूद थे।मंगलवार शाम करीब 5 बजे आयोजित शांति समिति की बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

बड़वाह/ आगामी कुछ दिनों में नवरात्रि एवं दशहरा जैसे पर्व आ रहे है।लेकिन विधानसभा निर्वाचन 2023 के चलते इन त्यौहारों पर आचार संहिता का प्रभाव भी देखने को मिलेगा।लेकिन आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए किस तरह त्यौहारों को आनंदपूर्वक मनाया जाए,इससे जुडी जानकारी बड़वाह थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने की।इस दौरान तहसीलदार शिवराम कनासे,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बीएस सेंगर,नायब तहसीलदार विजय चौहान सीएमओ कैलाश कर्मा भी मौजूद थे।मंगलवार शाम करीब 5 बजे आयोजित शांति समिति की बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।


यहाँ टीआई ने कहा की इस बार नवरात्रि,दशहरा,दीवाली के साथ निर्वाचन का त्यौहार भी मनाया जाएगा।लेकिन आचार संहिता लागू होने पर इस बार त्यौहारों के उल्लास पर कोई असर नही पड़ेगा।केवल कुछ नियमो के साथ हमे यह पर्व मनाना होगा।टीआई ने कहा की पांडालो की अनुमति लेना अनिवार्य है।ध्वनी विस्तारक यंत्रो का उपयोग रात दस से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।जयंती माता मंदिर पुजारी पं महेंद्र शर्मा ने बताया की नवरात्रि पर्व पर मन्दिर में भारी भीड़ दर्शन के लिए आती है।

ऐसे में वहां अलसुबह से लेकर देर रात्रि तक महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।साथ ही फारेस्ट नाके से मन्दिर परिसर तक लाईट की व्यवस्था जरुर करवाए।समाजसेवी सुधीर सेंगर ने हाल ही में गणपति विसर्जन के दौरान जयंती माता मंदिर के ठीक सामने चोरल नदी में नहाते समय एक किशोर की असमय मृत्यु पर दुःख जताते हुए पुलिस प्रशासन से आग्रह किया की दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान इस तरह का हादसा न हो इसके लिए नर्मदा तट एवं विशेषकर जयंती माता मन्दिर क्षेत्र में पुलिस जवान प्रतिमाओ के विसर्जन पर सख्ती से रोक लगाए।

दबंग देश आज का ई पेपर पढ़ने के लिए क्लिक करे

पं फणीन्द्र अत्रे ने कहा की नवरात्रि पर नगर में होने वाले प्रमुख पांडाल एवं आयोजन की जानकारी दी।कनिष्ठ अभियंता संदीप पाटिल ने कहा की पांडाल में किसी भी विद्युत हादसे से बचने के लिए आवश्यक है की विधिवत मीटर लगवाकर विद्युत कनेक्शन ले।इस दौरान समाजसेवी सुरेन्द्र पंडया, अनिल राय,पार्षद रोहित चौरसिया, पवन सिंघल, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments