सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर अमर शहीदों के लिए महातर्पण का आयोजन Mahatarpan organized for immortal martyrs on Sarva Pitru Moksha Amavasya

 सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर अमर शहीदों के लिए महातर्पण का आयोजन

राकेश सिंह चौहान दबंग देश

बदनावर। शनिश्चरी सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर 14 अक्टूबर को यहां प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर के पवित्र कुंड में ज्ञात अज्ञात अमर शहीदों एवं क्रांतिकारियों की आत्म शांति के लिए महातर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर अमर शहीदों के लिए महातर्पण का आयोजन Mahatarpan organized for immortal martyrs on Sarva Pitru Moksha Amavasya

   शहीद गैलरी संस्थापक शेखर यादव एवं कार्यक्रम संयोजक दिलीपसिंह चौहान ने बताया कि सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन सुबह 9 बजे नागेश्वर मंदिर के पवित्र कुंड में श्रद्धालुओं द्वारा तमाम ज्ञात अज्ञात शहीदों को याद करते हुए उनकी आत्मशांति के लिए सूर्य देव को अर्घ्य चढ़ाकर महातर्पण किया जाएगा। इसके पश्चात हवन पूजन होगा।

 दबंग देश आज का ई पेपर पड़ने के लिए क्लिक करे

     कार्यक्रम पं सुरेशचंद्र शर्मा के आचार्यत्व में होगा। लगातार कार्यक्रम आयोजन का यह 20 वां साल है। कार्यक्रम के बाद शहीद गैलरी में स्थित अमर क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। आरती व प्रसादी वितरण के साथ समापन होगा। यादव एवं चौहान ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर महातर्पण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments