जय शेखर धाम पर भोजन शाला भवन का लोकार्पण हुआ Bhojan Shala building inaugurated at Jai Shekhar Dham

 जय शेखर धाम पर भोजन शाला भवन का लोकार्पण हुआ Bhojan Shala building inaugurated at Jai Shekhar Dham


दबंग देश रजत सांड 

बड़ावदा।श्री शिवगंज ओसवाल जैन संघ मुम्बई , के तत्वाधान में श्री मोहनखेड़ा -भोपावर , अमिझरा ,भक्तामर , मांडवगढ़, उज्जैन भैरवगढ़ ,नागेश्वर बड़ावदा तक के पांच दिवसीय यात्री संघ का समापन बुधवार को बड़ावदा के जयशेखर धाम दादावाड़ी पर हुआ। यहाँ 153 यात्रियों के आगमन पर ढोल धमाकों के साथ संघ पूजा कर स्वागत किया गया। दोपहर 12.15 बजे दादावाड़ी में निर्मित भोजनशाला भवन का लोकार्पण लाभार्थी राजुभाई सोलंकी,शिवगंज हाल मुकाम मुम्बई परिवार द्वारा फीता काटकर किया गया। 
जय शेखर धाम पर भोजन शाला भवन का लोकार्पण हुआ Bhojan Shala building inaugurated at Jai Shekhar Dham

       
समाज के शिरीष सकलेचा ने बताया कि आराधना भवन में बहुमान समारोह आयोजित किया गया। प्रारंभ मुंबई अतिथियों ने क्रिया दक्ष मुनिराज श्री जय शेखर विजय जी म सा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ववलन किया। यात्री संघ व भोजन शाला , स्वामीवात्सलय के लाभार्थी सोलंकी परिवार का बहुमान संघ व दादावाड़ी ट्रस्ट की और से संघ अध्यक्ष मानमल सकलेचा,ट्रस्ट अध्यक्ष पुखराजमल सकलेचा, पारसमल जैन, सागरमल मण्डलेचा, प्रकाश सकलेचा, पुखराज चत्तर, कोमल सिंह बाफना, दिलीप हिंगड़, सातम परिवार के राकेश चत्तर, आदि ने किया। संचालन विपुल सकलेचा ने किया। स्वागत भाषण शिरीष सकलेचा ने दिया। सलोनी , सुरभि सकलेचा ने गीत प्रस्तुत किया।

Post a Comment

0 Comments