आईजी पब्लिक स्कूल में केबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की माताश्री राजमाता कुसुमदेवी जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ शिक्षक दिवस का कार्यक्रम Teacher's Day program was concluded in IG Public School under the chief hospitality of Cabinet Minister Rajvardhan Singh Dattigaon's mother Shri Rajmata Kusumdevi Ji.

 आईजी पब्लिक स्कूल में केबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की माताश्री राजमाता कुसुमदेवी जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ शिक्षक दिवस का कार्यक्रम

राकेश सिंह चौहान दबंग देश

शिक्षकों को समर्पित यह दिन खासतौर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है l जिनका जन्म 5 सितंबर साल 1888 में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन के 40 साल एक शिक्षक के रूप में देश को समर्पित किए थे l इसलिए हमारे देश में शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत साल 1962 में डॉ.राधाकृष्णन के राष्ट्रपति बनने के साथ हुई थी ।

शिक्षकों को समर्पित यह दिन खासतौर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है l जिनका जन्म 5 सितंबर साल 1888 में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन के 40 साल एक शिक्षक के रूप में देश को समर्पित किए थे l इसलिए हमारे देश में शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत साल 1962 में डॉ.राधाकृष्णन के राष्ट्रपति बनने के साथ हुई थी ।

आईजी पब्लिक स्कूल बदनावर में शिक्षक दिवस मनाया गया l कार्यक्रम राजमाता श्रीमती कुसुमदेवी - प्रेमसिंह जी दत्तीगांव की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात सस्था प्राचार्य श्री गिरधारीलाल सिर्वी एवं डायरेक्टर मंजू सिर्वी द्वारा राजमाता को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई l राजमाता ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होते हैं l

 वही समाज को बनाते और आगे बढ़ाते हैं l शिक्षक और विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हमेशा समाज में योगदान देते रहे । कार्यक्रम के विशेष अतिथि अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष भगवान जी लछेटा द्वारा सभी शिक्षकों गणों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। संस्था द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षक /शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया l कार्यक्रम का संचालन सुश्री विद्या सिर्वी एवं निशा राठौर ने किया।

इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे । आभार हेड बॉय पियूष दांगी द्वारा किया गया l

Post a Comment

0 Comments