Top News

नाकोड़ा भैरव भक्ति में झूमें श्रद्धालुजन Devotees dance in devotion to Nakoda Bhairav

 नाकोड़ा भैरव भक्ति में झूमें श्रद्धालुजन Devotees dance in devotion to Nakoda Bhairav

रजत सांड दबंग देश 

बड़ावदा । पर्यूषण पर्व में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के बाद श्री नाकोड़ा भैरव भक्ति का आयोजन हुआ। बालोतरा के सुप्रसिद्ध कलाकार वैभव वाघमार , दीपक राव व जागृति वडेरा ने प्रभु नाकोड़ा भैरव को रिझाया ।


भक्ति में नाकोड़ा भैरव मंदिर पर भक्तों ने नाचते गाते झूलते भक्ति का आनन्द लिया । बताया गया कि यहां पर ऐसे आयोजन होते रहते हैं । नाकोड़ा भैरव की चमत्कारी मूर्ति भक्तों का कष्ट हर लेती है भक्ति में सैकड़ो धर्मालु जन उपस्थित रहे लाभार्थी नपावलिया (मोडी वाले)परिवार ने भक्ति का लाभ लिया । सुप्रसिद्ध संगीतकार वाघमार ने जेसे ही ओ भेरूजी थारो भक्त बनु में ... गीत की थाप पर श्रद्धालु नाचने लगे संगीतकार वाघमार का यह भजन बहुत ही चर्चित भजन है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post