श्री विश्वकर्मा महापंचायत मध्यप्रदेश की प्रदेशस्तरीय बैठक हुई,समाजजनों ने लिए कई बड़े निर्णय State level meeting of Shri Vishwakarma Mahapanchayat Madhya Pradesh was held, many big decisions were taken by the society.

 श्री विश्वकर्मा महापंचायत मध्यप्रदेश की प्रदेशस्तरीय बैठक हुई,समाजजनों ने लिए कई बड़े निर्णय State level meeting of Shri Vishwakarma Mahapanchayat Madhya Pradesh was held, many big decisions were taken by the society.


 प्रदेशभर के सैकड़ो समाजजन हुए एकजुट, 1 अक्टूबर को 50 हजार से अधिक समाजजन भोपाल में करेंगे बड़ा प्रदर्शन

बाग/धार  इन्दौर मे श्री विश्वकर्मा महापंचायत मध्यप्रदेश की प्रदेशस्तरीय बैठक सुरुचि गार्डन इन्दौर मे आयोजित हुई जिसमे प्रदेशभर के सैकड़ो समाजजन एकजुट हुए,कई बड़े निर्णय लिए गए।

श्री विश्वकर्मा महापंचायत मध्यप्रदेश की प्रदेशस्तरीय बैठक हुई,समाजजनों ने लिए कई बड़े निर्णय State level meeting of Shri Vishwakarma Mahapanchayat Madhya Pradesh was held, many big decisions were taken by the society.


प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा,इंदौर संभाग अध्यक्ष जनार्दन विश्वकर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा महापंचायत मध्यप्रदेश की प्रदेशस्तरीय बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ अतिथि स्वागत किया व समाज के समस्त आये हुए लोगों का पिला दुपट्टे से स्वागत किया इसमें प्रदेशभर से आए समाजजनों को अपनी अपनी बात समाज हित मे अतिथियों ने सम्बोधित किया मचासिन अथिती भगवानशरण बापू,तरुण मुरारी बापू, प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा महापंचायत प्रेमनारायण विश्वकर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता मालवी, नव नियुक्त प्रदेश महासचिव मनोज विश्वकर्मा, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, प्रदेश सलाहकार अशोक पंँवार, प्रदेश उपाध्यक्ष परमानन्द विश्वकर्मा प्रदेश संरक्षक सन्तोष विश्वकर्मा, संभागीय अध्यक्ष जनार्दन विश्वकर्मा,समाजसेवी बिरजू शर्मा अरुण विश्वकर्मा सुरेन्द्रसिंह विश्वकर्मा ,नन्दिता विश्वकर्मा ,वर्षा विश्वकर्मा ,मुकेश विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा व समाज सेवी मंच पर थे 

बैठक में समजजनो ने एकसाथ एकजुट होकर सामाजिक और राजनीतिक कार्य करने का संकल्प भी लिया। 


बैठक में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जो समाज बोर्ड बनाया गया है उसमें विश्वकर्मा समाज को शामिल नहीं करने पर समाजजनों ने नाराजगी जताई और सरकार से मांग की उस बोर्ड में विश्वकर्मा समाज का अध्यक्ष बोर्ड में नहीं बनाया इसको लेकर बैठक में समाजजनों ने निर्णय लिया कि 1 अक्टूबर को 50 हजार से अधिक समाजजन भोपाल में सम्मिलित होकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे।


बैठक में विश्वकर्मा समाज को राजनीतिक प्रतिनिधत्व देने की बात हुई।

बैठक के पहले समाजजनों ने राजवाड़ा स्थित मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर प्रदेश भर के विश्वकर्मा समाज प्रदेश सम्भाग व जिला पदाधिकारी बन्धुओं का सहयोग रहा बड़ी संख्या मे समाजजन एकत्रित हुए सभी की भागीदारी व कार्यक्रम को सफल बनाया अन्य बड़ी संख्या में समाजजन मोजूद थे। आभार व्यक्त युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने किया इस सफल आयोजन के लिए इन्दौर के सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओ श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन के प्रदेश सलाहकार अशोक पँवार की और से बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments