शांति समिति की शांतिपूर्वक हुई बैठक
बड़ावदा में होने वाले आयोजित कार्यक्रमों में शांतिपूर्वक हो आयोजन
दबंग देश रजत सांड
बड़ावदा। सोमवार को पुलिस थाना पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में नायब तहसीलदार सविता राठौर, विशेष रूप से उपस्थित रही।
आगामी त्योहारों तेजा दशमी ,डोल ग्यारस, गणेश चतुर्थी ,अनंत चतुर्दशी ,आदि त्योहारों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। जिसमें प्रशासन ने अपनी जानकारी दी वहीं मौजूद सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव देते हुए शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने का संकल्प लिया। प्रभारी थाना प्रभारी के एल सोनार्थी ने आभार माना। इस अवसर पर सीएमओ आरसी सिंदल, नप के लाला राम आदिवासी , गणमान्य नागरिक, समिति सदस्य, पत्रकार आदि मौजूद थे।
0 Comments