शांति समिति की शांतिपूर्वक हुई बैठक Peace Committee meeting held peacefully

 शांति समिति की शांतिपूर्वक हुई बैठक

बड़ावदा में होने वाले आयोजित कार्यक्रमों में शांतिपूर्वक हो आयोजन

दबंग देश रजत सांड 

बड़ावदा। सोमवार को पुलिस थाना पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में नायब तहसीलदार सविता राठौर, विशेष रूप से उपस्थित रही।

शांति समिति की शांतिपूर्वक हुई बैठक Peace Committee meeting held peacefully



 आगामी त्योहारों तेजा दशमी ,डोल ग्यारस, गणेश चतुर्थी ,अनंत चतुर्दशी ,आदि त्योहारों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। जिसमें प्रशासन ने अपनी जानकारी दी वहीं मौजूद सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव देते हुए शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने का संकल्प लिया। प्रभारी थाना प्रभारी के एल सोनार्थी ने आभार माना। इस अवसर पर सीएमओ आरसी सिंदल, नप के लाला राम आदिवासी , गणमान्य नागरिक, समिति सदस्य, पत्रकार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments