Top News

टीआई विश्वदीप सिंह परिहार के नेतृत्व मैं बदनावर पुलिस को मिली दोहरी सफलता Badnawar police got double success under the leadership of TI Vishwadeep Singh Parihar

 टीआई विश्वदीप सिंह परिहार के नेतृत्व मैं बदनावर पुलिस को मिली दोहरी सफलता

जहां एक और लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर चोर गिरोह धराया

राकेश सिंह चौहान 

घटना बदनावर के समीप वंडर चौराहे से आगे दिनांक 18 फरवरी 2023 की है घटना फरियादी नारायण पिता प्रेमचंद्र निनामा जाति भील निवासी ग्राम लोहारिया थाना बडनगर जिला उज्जैन के साथ हुई ऑनलाइन पर आरोपियों द्वारा पीछा कर कर आगे से गाड़ी रोक कर फरियादी को धक्का मार कर नीचे गिरा दिया तथा पकड़कर पास भी गेहूं के खेत में ले गए फरियादी से ₹1000 रुपए एवं विवो कंपनी का मोबाइल तथा काले रंग की प्लैटिना मोटरसाइकिल लूट ली फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया इस घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए टीम को निर्देशन के साथ मार्गदर्शित भी किया गया

घटना बदनावर के समीप वंडर चौराहे से आगे दिनांक 18 फरवरी 2023 की है घटना फरियादी नारायण पिता प्रेमचंद्र निनामा जाति भील निवासी ग्राम लोहारिया थाना बडनगर जिला उज्जैन के साथ हुई ऑनलाइन पर आरोपियों द्वारा पीछा कर कर आगे से गाड़ी रोक कर फरियादी को धक्का मार कर नीचे गिरा दिया तथा पकड़कर पास भी गेहूं के खेत में ले गए फरियादी से ₹1000 रुपए एवं विवो कंपनी का मोबाइल तथा काले रंग की प्लैटिना मोटरसाइकिल लूट ली फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया इस घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए टीम को निर्देशन के साथ मार्गदर्शित भी किया गया


 अज्ञात आरोपियों की पतारसी के लिए पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार जी के नेतृत्व में एसडीओपी शेर सिंह भूरिया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह परिहार द्वारा टीम का गठन किया गया जिसमें ऊनी अनिल सिंह घूरैया आर 730 मेहरबान सिंह गुर्जर आर 881 अनिल द्विवेदी आर 379 विक्की वह साइबर सेल आर प्रशांत रहे टीम के द्वारा बदमाशों की खोजबीन शुरू की गई जिसमें पाया गया कि अपरैंडी उज्जैन के महाकाल थाने के शातिर बदमाश विजय बरगुंडा की है इस आधार पर बदमाश की मूवमेंट की जानकारी निकालने पर बदमाश बदनावर थानाक्षेत्र में पाया गया 3 को दिनांक 6 जून 2023 को सूचना प्राप्त हुई थी लूट का अपराधी विजय बरगुंडा कुत्ता बावड़ी उज्जैन में देखा गया है 

जिसे टीम द्वारा जाकर धर दबोचा गया प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नालुकुल करता रहा किंतु पुलिस के पास पर्याप्त जानकारी होने के कारण उसका झूठ जल्दी पकड़ लिया गया के उपरांत उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया तथा बताया कि उसने अपने दोस्त वसीम के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया बदमाश विजय बरगुंडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का सामान जप्त कर लिया गया है एवं मोटरसाइकिल साथी वसीम निवासी खटिया के पास होना बताया गया तदोपरांत घटिया थाना क्षेत्र में दबिश देकर साथ ही वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई

वहीं दूसरी ओर बखतगढ़ निवासी फरियादी रोहित पिता केसर लाल प्रजापत का ट्रैक्टर दिनांक 2 जनवरी 2023 को चोरी हो गया था जिसका आरोपी दी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है चोरी का आरोपी गोपाल पिता भगवान सोलंकी निवासी खंडीगारा दीपक पिता कालू मैंडा निवासी अंबापाड़ा बदनावर विक्रम पिता हीरालाल देवदा अनुराग पिता कालूराम मकवाना को गिरफ्तार किया गया था इस प्रकरण का मुख्य आरोपी सुरेश पिता छगन वसुनिया घटना के समय से ही फरार था सुरेश पिता छगन वसुनिया जाती भील निवासी गोंदी खेड़ा राजोद को टीम द्वारा 5 माह बाद शीतला माता बस स्टैंड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई अपराध के अलावा आरोपी द्वारा उज्जैन एवं बदनावर से तीन मोटरसाइकिल चोरी की घटना को कुबूल किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post