करो तयारी माता जी के मंगलमय प्रवेश की
दबंग देश
इंदौर नगर का परम सोभाग्य है कि माता जी के इस वर्ष का चातुर्मास इंदौर नगर को मिला है राजेश जैन दद्दू ने बताया कि परम वंदनीय आर्यिका विज्ञानमतिजी ससंघ का चातुर्मास मंगल प्रवेश तिलक नगर में दिनांक 6-जून-2023 मंगलवार को होने जा रहा है
वंदनीय माताजी ससंघ की भव्य मंगल आगवानी हेतु समाज के सभी वरिष्ठ सदस्यों को सपरिवार इष्ट मित्रों सहित प्रातः ७ बजे साकेत नगर चौराहे पर पूरे उत्साह और जोश व लवाजमें के साथ पहुंच कर भव्य मंगल अगवानी करें,समस्त सोशल ग्रुप, महिला संगठन, महासमिति,एवं सकल जैन समाज
आप सभी के उत्साह से ही माताजी ससंघ की आगवानी नया कीर्तिमान स्थापित करेगी
0 Comments