तीनो फाइनल खेलो में बड़वाह ने सनावद को हराया....
मुकेश खेड़े
बड़वाह : दर्शकों और अतिथियों से भरे महाविद्यालय मैदान पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2023 का शानदार समापन हुआ। फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपने अपने जोहर दिखाए। क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में बड़वाह की दक्ष इलेवन ने सनावद की टीम को हराया। सनावद टीम ने टॉस जीतकर बड़वाह को बेटिंग के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 10 ओवरों में बड़वाह ने 146 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में सनावद ने आखरी ओवर तक संघर्ष किया मगर वह लक्ष्य को पाने में कामयाब नही हो सकी। वही खो खो में भी बड़वाह की नर्मदा वैली की टीम ने रोमांचक मुकाबले में बड़वाह की लकड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर सनावद की टीम को हराया। कबड्डी में भी बड़वाह ने सनावद को पटखनी दी। सेमीफाइनल में सनावद को हराकर फाइनल में बड़वाह की महादेव डेवल पर्स ने शहिद भगत सिंह स्पोर्ट क्लब बड़वाह को हराया।
इस आयोजन में अतिथि में अतिथि के रूप में खंडवा महापौर श्रीमती अमृता अमरजी यादव बड़वाह विधायक सचिन जी बिरला CISF असिस्टेंड कमांडेंट अक्षय उपाध्याय इंदौर विश्वविद्यालय सीनेट मेंबर अनंत पवार, पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी, मिस एमपी रनर अप मुस्कान सोनी, महिम ठाकुर राजेश तिवारी,नपा राकेश गुप्ता,दिनेश साद, सांसद समन्वयक जितेंद्र सुराणा,
नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग,राजेश जायसवाल,कशिश शर्मा,विशाल पाठक, प्रभात उपाध्याय,युवा नेता नरेंद्र ज्ञानेश्वर पाटिल ने पधारकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजन में सांसद समन्वयक जितेंद्र सुराणा ,खेल महोत्सव संयोजक परमजीत राजपाल ,सह संयोजक भूपेंद्र भाटिया, बंटी लोढ, प्रशांत बाजपेयी, महेश गुर्जर , निखिलेश खंडेलवाल, राजकुमार वर्मा, नवल सिंह गुर्जर,सांसद समन्वयक रमेश बिरला , दीपक खंडेलवाल, आनंद सिंह चंदेल , श्याम शर्मा, बृजेश यादव, ऐश्वर्य उमड़ेकर, यशवंत जाधव,अमित रितेश मंत्री, हरेराम बिरला, सनी विशाल वर्मा, प्रभात पंडित, बसंतीलाल बघेल, केतन गहलोत, बरखा अभिषेक जाधम, यस गोघा, अभिषेक चतुर्वेदी, दानी सर, कैलाश लछेटा, सांसद प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे ।

Post a Comment