महू/ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, महू में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संगीता शेल्के द्वारा किया गया। उद्घाटन के पश्चात् प्राचार्य महोदया ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों और प्रस्तुतियों का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अनेक रचनात्मक मॉडल एवं प्रयोग प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
अभिभावकों ने बच्चों के नवाचारपूर्ण कार्यों की प्रशंसा भी की। विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि, रचनात्मकता और अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करना है। प्रदर्शनी के सफल आयोजन अभिभावक शिक्षक बैठक में शामिल सभी गणमान्य अभिभावकों द्वारा विद्यार्थियों के अत्युत्तम प्रयास को सराहा गया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।


Post a Comment