Top News

पलटी घायलों को किया जिला अस्पताल रेफरThe overturned injured were referred to the district hospital

 पार्टी  थाना क्षेत्र के ग्राम गंधावल में  गारा से सिलावत जा रही यात्री बस पलटी घायलों को किया जिला अस्पताल रेफर  :-

पाटी से नितिन वर्मा  :- बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे गारा से सिलावत जा रहीं यात्री बस गंधावल में अनियंत्रित होकर रोड किनारे जा पलटी,   दुर्घटना के समय बस में कुछ यात्री थे बताया जा रहा है कि  बोलेरो वाहन को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ वही यह  घटना होते ही आस पास अफरातफरी का माहौल बन गया ,बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है , वही बस से थोड़ी ही दूर सिलावद थाना प्रभारी की गाड़ी निकल रही थी, जिन्होंने समय रहते तत्काल  घायलो को पाटी अस्पताल भेजा जहा से कुछ  घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है , फिलहाल हादसे में किसी की भी जान जाने की बात सामने नही आई है 

पलटी घायलों को किया जिला अस्पताल रेफरThe overturned injured were referred to the district hospital

पाटी टीआई  आरके लोवंशी ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुचाया गया है  घटना का कारण पता किया जा रहा है वही बस के कागज भी चेक किये जायेंगे  जो भी जांच में आएगा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post