हम फाउंडेशन भारत मध्य प्रदेश संस्कृति शाखा महू इंदौर मालवा प्रांत का दायित्व(शपथ) ग्रहण गरिमामय समारोह महू स्थित चोपड़ा वाटिका में सम्पन्न हुआ Hum Foundation India Madhya Pradesh Culture Branch Mahu Indore Malwa Province's responsibility (oath) taking dignified ceremony was completed at Chopra Vatika located in Mahu

 हम फाउंडेशन भारत मध्य प्रदेश संस्कृति शाखा महू इंदौर मालवा प्रांत का दायित्व(शपथ) ग्रहण गरिमामय समारोह महू स्थित चोपड़ा वाटिका में सम्पन्न हुआ 


अम्बेडकर नगर। चौपड़ा वाटिका में हम फाउंडेशन संस्कृति शाखा की नवीन कार्यकारिणी नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीणा दीक्षित के नेतृत्व में उनकी टीम ने दायित्व ग्रहण किया शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय एड.निशिकांत चौधरी जी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री के .पी. राही जी कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष कैलाशदत्त पांडेय ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।

अम्बेडकर नगर। चौपड़ा वाटिका में हम फाउंडेशन संस्कृति शाखा की नवीन कार्यकारिणी नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीणा दीक्षित के नेतृत्व में उनकी टीम ने दायित्व ग्रहण किया शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय एड.निशिकांत चौधरी जी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री के .पी. राही जी कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष कैलाशदत्त पांडेय ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।


 कार्यक्रम में श्रीमती वीणा दीक्षित ने अध्यक्ष एवम श्रीमती कांता मजदे ने सचिव पद पूजा बौरासी ने कोषाध्यक्ष संरक्षक भेरू लाल प्रजापति डॉ प्रभु शंकर दुबे ने दायित्व को ग्रहण किया सभा मे प्रदेश सन्गठन मंत्री श्री मुकेश गौर जी , महू कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पार्षद अरुणा पांडे , मालवा प्रान्त अध्यक्ष श्रीमती मनीषा पाटिल जी एवम प्रान्त उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार जैन हेमंत ठक्कर जी मंचासीन रहे कार्यक्रम का सफल संचालन एड हेमंत ठक्कर ने किया, स्वागत भाषण प्रान्त महासचिव श्रीमती सजनी कलोसिया तथा आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी शुक्ला ने किया। इस अवसर पर दिव्यांग सेवा के लिए डॉक्टर प्रथमेश देसाई इंदौर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया इस गरिमामय कार्यक्रम में प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख श्री नारायण प्रजापति जी , मालवा प्रांत उपाध्यक्ष मोना दफ्तरी जी , प्रचार प्रसार प्रमुख श्रीमती हर्षा ठाकुर जी , जिला सन्गठन मंत्री श्री संजय गोयल जी , जिला महिला सहभागिता प्रमुख श्रीमती निरुपमा जैन जी , अहिल्याबाई इंदौर शाखा अध्यक्ष श्रीमती कामना कुशवाह जी समर्पण शाखा से अनुराधा अग्रवाल सचिव कुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

 कार्यक्रम का यशस्वी निर्देशन शाखा के वरिष्ठ सदस्य पदाधिकारी पत्रकार श्री अशोक जी दीक्षित , श्री मजदे जी , श्री सलीम खान जी , भेरू लाल प्रजापत अधिवक्ता गीता लखवानी डॉक्टर अमित सोनी डॉ अनुपम श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव डॉक्टर ममता शुक्ला योगाचार्य आनंद चौरासिया पर्यावरण प्रेमी राजेन्द्र कौशल दीपक चौहान अतीक अहमद मधु महेश्वरी डॉक्टर पीएस दुबे अंजली श्रीवास्तव अजरा अहमद पूजा बोरासी मंजू चुरिहार ज्योति तिवारी तृप्ति गोयल अतुल गोयल राजेश अग्रवाल ने बेहद ही कुशलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का समापन गीत संगीत के साथ क्षेत्र की प्रसिद्ध दाल बाटी , चूरमा लड्डू से आदि व्यंजनों से परिपूर्ण स्नेह भोज भोज के साथ हुआ। उपरांत प्रान्त बैठक सम्पन्न हुई।

Post a Comment

0 Comments