नर्मदा पंचकोशी आज बड़वाह में 30 से 35 हजार यात्री शामिल हुए 30 to 35 thousand passengers attended Narmada Panchkoshi today in Barwah

 नर्मदा पंचकोशी आज बड़वाह में 30 से 35 हजार यात्री शामिल हुए

पांच बच्चो का दल भी कर रहा है पंचकोशी यात्रा,दल के सबसे छोटे सदस्य की उम्र 7 वर्ष,15 वर्ष का बालक कर रहा है दल का नेतृत्व,

मुकेश खेड़े

बड़वाह/47 वी लघु नर्मदा पंचकोशी यात्रा ने नगर में प्रवेश कर लिया है।इस दौरान यात्रियों का उत्साह देखते ही बनता है।रविवार शाम तक 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालु टोकसर से बड़वाह नगर पहुंच गए। यात्रियों के चेहरे पर ना थकान और न ही माथे पर शिकन, थकान को भूल सभी यात्री भजन कीर्तन करते हुए ईश्वर की स्तुति में लगे है। बड़वाह कपास मंडी में ऐसे ही भजन करते हुए पांच बच्चो का दल भी लोगो का ध्यान अपनी और खिंच रहा था। जो इस मुश्किल यात्रा जो उबड़खाबड़,

घुमावदार,गड्डो से भरा हुआ पथरीले

बड़वाह/47 वी लघु नर्मदा पंचकोशी यात्रा ने नगर में प्रवेश कर लिया है।इस दौरान यात्रियों का उत्साह देखते ही बनता है।रविवार शाम तक 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालु टोकसर से बड़वाह नगर पहुंच गए। यात्रियों के चेहरे पर ना थकान और न ही माथे पर शिकन, थकान को भूल सभी यात्री भजन कीर्तन करते हुए ईश्वर की स्तुति में लगे है। बड़वाह कपास मंडी में ऐसे ही भजन करते हुए पांच बच्चो का दल भी लोगो का ध्यान अपनी और खिंच रहा था। जो इस मुश्किल यात्रा जो उबड़खाबड़,


रास्तो के साथ साथ घने वन क्षेत्र से भी गुजरती है। इस दल में ग्राम धनगांव तहसील सनावद के निवासी पांच बच्चे है। दल के सबसे छोटे सदस्य अविज्ञान दांगोरे की उम्र महज 7 वर्ष है। किशन सुले की उम्र 12 वर्ष,करण घोसले 12 वर्ष ,युवराज नाहल की उम्र 13 वर्ष, इन बच्चो का नेतृत्व शुभम ठाकुर कर रहा है 15 वर्ष का शुभम 5 बार पहले भी यह यात्रा कर चुका है,साथ ही धनगांव गणेश मंदिर की साफ सफाई से लेकर आरती का सारा काम देखता है,शुभम के कहने पर ही सबने मिलकर पंचकोशी यात्रा की योजना बनाई। हालांकि इनके पालक भी इस यात्रा में शामिल है।

 मगर यह बच्चे पूरा दिन की यात्रा अपने दम पर ही करते है। शुभम के पास मोबाइल है जिसके जरिए ये सभी शाम को अपने पालकों से मिल लेते है। और रात अपने पालको के संरक्षण मे बिताने के बाद सुबह फिर अपनी यात्रा पर निकल पड़ते है। सोमवार को यात्रा के अगले पड़ाव महोदरी एवं सिद्धवरकूट के लिए रवाना होंगे।यहाँ महोदरी आश्रम में भक्तो द्वारा भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा।

Post a Comment

0 Comments