सिख समाज द्वारा प्रकाश पर्व मना कर नगर कीर्तन निकाला गया Nagar Kirtan was taken out by Sikh society after celebrating Prakash Parv

सिख समाज द्वारा प्रकाश पर्व मना कर नगर कीर्तन निकाला गया

 मुकेश खेड़े

बड़वाह---शहर मे श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव महापर्व के उपलक्ष्य में पंज प्यारों के नेतृत्व और समस्त गुरुद्वारों के वीसी प्रधानगणों की अगुवाई में रविवार को केंद्रीय ओधोगिक सुरक्षा बल परिसर स्थित गुरुद्वारा से गुरु नानक दरबार विशाल और विविध रंगों से भरपूर नगर कीर्तन निकाला गया|कालका माता रोड झण्डा चौक एमजी रोड मेन चौराहा बस स्टेशन भ्रमण करता हुआ गुरु नानक स्थली गुरुद्वारा परिसर मे संपन्न हुआ|पुष्प सज्जित ट्रक पर आस्था के केंद्र श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश किया गया था|इनके सामने हाथों में कृपाण धारण किए पीत वस्त्र धारी पंज प्यारे साहिबान पैदल चल रहे थे|श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाने के साथ.साथ पंज प्यारों का पुष्प हारों और मिष्ठान के थालों से पूजन अर्चन कर रहे थे|

बड़वाह---शहर मे श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव महापर्व के उपलक्ष्य में पंज प्यारों के नेतृत्व और समस्त गुरुद्वारों के वीसी प्रधानगणों की अगुवाई में रविवार को केंद्रीय ओधोगिक सुरक्षा बल परिसर स्थित गुरुद्वारा से गुरु नानक दरबार विशाल और विविध रंगों से भरपूर नगर कीर्तन निकाला गया|कालका माता रोड झण्डा चौक एमजी रोड मेन चौराहा बस स्टेशन भ्रमण करता हुआ गुरु नानक स्थली गुरुद्वारा परिसर मे संपन्न हुआ|पुष्प सज्जित ट्रक पर आस्था के केंद्र श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश किया गया था|इनके सामने हाथों में कृपाण धारण किए पीत वस्त्र धारी पंज प्यारे साहिबान पैदल चल रहे थे|श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाने के साथ.साथ पंज प्यारों का पुष्प हारों और मिष्ठान के थालों से पूजन अर्चन कर रहे थे|


       पूरे रास्तों को फूलों से सजाया गया

गुरुसिंह सभा अध्यक्ष हरविन्द्रसिंह भाटिया ने बताया कि गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में शहर के समूचे मार्ग को कई तरह के फूलों से सजाया गया था और साथ ही रास्ते को पानी से सींचा जा रहा था|श्रद्धालुओं द्वारा मार्ग को झाड़ू से साफ किया जा रहा था इसमें हाथों में चूड़ा पहने नवविवाहिता भी शामिल थी विभिन्न गुरुद्वारों के कीर्तनी जत्थे श्री गुरु नानक देव जी की पवित्र गुरुवाणी का ढोल मजीरा और हारमोनियम पर पूर्ण भक्ति भाव के साथ गायन कर रहे थे|

सामाजिक संगठनों द्वारा जुलूस का आस्था पूर्वक स्वागत किया

नगर कीर्तन ज्यों.ज्यों आगे बढ़ता गया त्यों.त्यों लोग जुड़ते गए और भव्यता से विशालता की ओर यह आयोजन बढ़ता गया|नगर कीर्तन की समाप्ति के अवसर परश्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा की गई|जुलूस में बैंड दल गुरुवाणी की मनोहरी धुनों के साथ माहौल को पूर्ण भक्ति बना रहे थे|भाजपा नगर मण्डल बड़वाह नपाअध्यक्ष राकेश गुप्ता मित्र मण्डल अनिल राय मित्र मण्डल सहित विभिन्न व्यापारी संघों धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा जुलूस मार्ग पर मिष्ठान चाय और जल के स्टाल लगाकर आस्था पूर्वक स्वागत किया जा रहा था|

गुरुनानक जी का 553वां प्रकाश पर्व संगत द्वारा मनाया जाएगा।

गुरुसिंह सभा अध्यक्ष हरविन्द्रसिंह भाटिया ने बताया कि गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में 6 नवंबर को गुरुद्वारे में अखंड पाठ साहिब रखा गया|7 नवम्बर को बाल कवि दरबार का आयोजन होगा।8 नवंबर को अखंड पाठ साहिब का समापन होगा।इसी क्रम में 8 नवंबर को ही गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन शब्द के साथ गुरु का अटूट लंगर बरतेगा।रात्रि में विशेष दिवान सजाकर गुरुनानक जी का 553वां प्रकाश पर्व संगत द्वारा मनाया जाएगा।त्यौहार को लेकर संगत में खास उत्साह है।

Post a Comment

0 Comments