सी एस पी अभिषेक आनंद का पदोन्नत हो उज्जैन स्थंतरित होने पर सम्मान किया गया।CSP Abhishek Anand was promoted and honored on being transferred to Ujjain.

 सी एस पी अभिषेक आनंद का पदोन्नत हो उज्जैन स्थंतरित होने पर सम्मान किया गया।

 नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा

जो अपनत्व और प्रेम जावरा में मिला, उसे कभी भूल नहीं पाऊँगा। अपने कार्य काल के दौरान जावरा में, मैंने जो हिंदू- मुस्लिम एकता देखी, वह कौमी एकता की मिसाल के साथ ही अनुकरणीय भी है। जावरा में मुझे हर वर्ग का सहयोग प्राप्त हुआ। उसके लिए मै नगर वासियों का आभार व्यक्त करता हूं।

जो अपनत्व और प्रेम जावरा में मिला, उसे कभी भूल नहीं पाऊँगा। अपने कार्य काल के दौरान जावरा में, मैंने जो हिंदू- मुस्लिम एकता देखी, वह कौमी एकता की मिसाल के साथ ही अनुकरणीय भी है। जावरा में मुझे हर वर्ग का सहयोग प्राप्त हुआ। उसके लिए मै नगर वासियों का आभार व्यक्त करता हूं।

 उक्त विचार प्रबंध समिति वक़्फ़ हुसैन टेकरी शरीफ़ जावरा द्वारा सी एस पी अभिषेक आनंद के ए एस पी पद पर पदोन्नत होकर उज्जैन स्थानांतरित होने पर आयोजित सम्मान समारोह में नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने अपने भाव प्रकट किए। कार्य क्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने ए एस पी पद पर पदोंनत होने पर अभिषेक आनंद को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंध समिति अध्यक्ष रउफ मोहम्मद कुरेशी ने होली एंव चेहल्लुम पर्व पर सी एस पी अभिषेक आनंद द्वारा दिये गए सहयोग और मार्गदर्शन के लिए उनका आभार माना और पदोंनति पर बधाई दी।

 कार्यक्रम के प्रारंभ में ए एस पी पद पर प्रमोशन होने पर प्रबंध समिति अध्यक्ष रउफ मोहम्मद कुरेशी, सचिव बाले खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफ़ीक़ शाह, सदस्य इकबाल खान और सैयद नासिर अली द्वारा उनका साफ़ा बांध कर, शाल - श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इसी के साथ प्रबंध समिति ने एस डी एम हिमांशु प्रजापति का भी सम्मान किया और हुसैन टेकरी शरीफ़ के समस्त कर्मचारियों ने भी एक एक करके ए एस पी अभिषेक आनंद तथा एसडीएम हिमांशु प्रजापति का पुष्प मालाओं से स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर चेहल्लुम पर अच्छा कार्य करने के लिए अधिकारी द्वय द्वारा कर्मचारियों को प्र शास्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन बाले खान ने किया।

Post a Comment

0 Comments