Top News

सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के उद्देश्य को ध्यान में रख संस्था द्वारा कार्य किए जा रहे है वह अनुमोदनीय है।Keeping in mind the objective of Sarvajan Hitay, Sarvajan Sukhay, the work being done by the organization is acceptable.

 सर्वजन हिताय  सर्वजन सुखाय के उद्देश्य को ध्यान में रख संस्था द्वारा कार्य किए जा रहे है वह अनुमोदनीय है।

नाहरूमोहम्मद दबंग देश जावरा ।इस संस्था से जुड़कर सेवा कार्य में संलग्न होना प्रत्येक सदस्य का सौभाग्य है,संस्था द्वारा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के उद्देश्य को ध्यान में रखकर चाहे वह जीव दया हो या मानव सेवा के कार्य हो लगातार किए जा रहे हैं जो अनुमोदनीय है। मैं आज इस सभा में आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं ।उक्त विचार श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति द्वारा प्रथम बार पूरी मीटिंग महिलाओं द्वारा संचालित मैत्रीमिलन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवीका श्रीमती कुंवरदेवी संघवी ने व्यक्त किए।इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम पटवा ने कहा कि संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी मैं कई लोगों से सुन चुकी हूं चाहे स्वधर्मी सहायता हो, जीव दया हो। प्रतिभावान बच्चों का सम्मान हो या निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हो,लेकिन जब आज यहां आई तो मैंने देखा कि जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है तथा मातृशक्ति को बढ़ावा देने के लिए संस्था के पदाधिकारियों ने जो आज मीटिंग का पूरा संचालन महिला द्वारा किया जा रहा है ।उसके लिए मैं बधाई देती हूं मैं भी आज संस्था की सदस्यता लेकर मानव सेवा व जीव दया में अपनी और सक्रिय भूमिका निभाना चाहती हुं।

नाहरूमोहम्मद दबंग देश जावरा ।इस संस्था से जुड़कर सेवा कार्य में संलग्न होना प्रत्येक सदस्य का सौभाग्य है,संस्था द्वारा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के उद्देश्य को ध्यान में रखकर चाहे वह जीव दया हो या मानव सेवा के कार्य हो लगातार किए जा रहे हैं जो अनुमोदनीय है। मैं आज इस सभा में आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं ।उक्त विचार श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति द्वारा प्रथम बार पूरी मीटिंग महिलाओं द्वारा संचालित मैत्रीमिलन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवीका श्रीमती कुंवरदेवी संघवी ने व्यक्त किए।इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम पटवा ने कहा कि संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी मैं कई लोगों से सुन चुकी हूं चाहे स्वधर्मी सहायता हो, जीव दया हो। प्रतिभावान बच्चों का सम्मान हो या निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हो,लेकिन जब आज यहां आई तो मैंने देखा कि जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है तथा मातृशक्ति को बढ़ावा देने के लिए संस्था के पदाधिकारियों ने जो

आज कि पारिवारिक सभा मिलन समारोह में अध्यक्षीय स्लोगन आओ कुछ नया करें ध्यान में रखकर पहली बार मंच पर अध्यक्ष श्रीमती चमेली देवी संघवी सचिव श्रीमती प्रमिला जैन व कोषाध्यक्ष श्रीमती सोहन बेन मेहता को मनोनीत कर संस्था अध्यक्ष अभय सुराणा एवं सचिव पुखराज पटवा ने ससम्मान मंचासीन किया ।जन्मदिन समारोह समिति चेयरमैन श्रीमती मधु लुक्कड़ ने सदस्यों को आमंत्रित कर कुशलता पूर्वक अपने दायित्व का निर्वाह किया। स्वागत भाषण श्रीमती चंचल पटवा ने दिया, इस अवसर पर आज की मीटिंग की अध्यक्षता कर रही श्रीमती चमेली देवी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सही मायने में आज वरिष्ठ संघ में पहली बार सारे कार्य महिला द्वारा संपादित करवाये इसके लिए अध्यक्ष अभय सुराणा सचिव पुखराज पटवा व संचालक मंडल बधाई का पात्र है, साथ ही आपने उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्य दंपति का आभार भी माना। प्रश्न मंच श्रीमती पुष्पा चपड़ोद एवं श्रीमती मधु चोरड़िया ने रोचक प्रश्न सदन के समक्ष रखें  सही जवाब देने वालों को सेवनडेज अगरबत्ती की तरफ से पुरस्कृत किया प्रार्थना श्रीमती शोभा छाजेड़ व चंचल पटवा नेगायी, मधुर गीत की प्रस्तुति श्रीमती विजया आचंलिया ने दी। इस अवसर पर सेवा गतिविधियों में श्रीमती  कुंवरदेवी संघवी ने ₹5000 सुरेश लुक्कड़ ने 1100, वर्धमान मानडोत ने ₹500 श्रेणिक नांदेचा ने ₹500 सुरेश सुराना ने ₹500 की राशि प्रदान करी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा सुराणा एवं श्रीमती पुष्पा चपड़ोद ने किया।इनकी रही उपस्थिति 

अध्यक्ष अभय सुराणा सचिव पुखराज पटवा कोषाध्यक्ष शांति लाल डांगी पारस ओरा अशोक लुक्कड़, नेमीचंद जैन सुजानमल कोचट्टा मोतीलाल मांडोत आर सी जैन सुरेंद्र को चटा प्रकाशचंद संघवी शांतिलाल दुग्गड़ तेजमल मेहता राजेंद्र कोचर प्रकाश चोरड़िया पारस छाजेड़ विनोद बरमेचा श्रेनिक चौहान वीरेंद्र विनायका धीरज पटवा वीरेंद्र राका कैलाश नाहर सुशील मेहता अशोक रांका, संजय सुराणा आदि सदस्य उपस्थित थे।

मीटिंग समाप्ति पर सभी महिलाओं ने गरबे खेल कर मां शक्ति की आराधना करी। सभी को पुष्प मसालो का पैकेट दिया गया। एवं सर्वश्रेष्ठ गरबा खेलने वाली महिलाओं को श्रीमती रेखा अभय सुराणा की ओर से पुरस्कृत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post