फेन्सी डे्स गरबा कार्यक्रम मे बच्चों ने बाजी मारीChildren won the Fancy des Garba program

 फेन्सी डे्स गरबा कार्यक्रम मे बच्चों ने बाजी मारी ....

  नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा ।

नवदुर्गा उत्सव समिति पटेल काँलोनी मे चल रहे नवरात्रि महोत्सव के सातवे दिन माँ कालरात्रि की महाआरती का भव्य आयोजन पुर्व नगरपालिका चेयरमेन  वरिष्ठ पत्रकार सुजानमल कोचट्टा के मुख्य आतिथ्य व जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष व बुथ समन्वयक वरूण श्रौत्रिय की अध्यक्षता व समाज सेवी विमल सिसोदिया, किसान नेता व पुर्व पार्षद मोहन सेनी ,पुर्व पार्षद श्री मती कामीनी राठौर व कालो नाईजर मांगु पटेल के आतिथ्य मे भव्यता के साथ समपन्न हुँआ महाआरती मे बडी संख्या मे पटेल काँलोनी के नागरिक उत्सव समिति के सदस्यों व फेन्सी वेशभूषा मे गरबा मण्डल की बालिकाओं ने मतारानी की जयकारों के साथ आरती की।

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा ।नवदुर्गा उत्सव समिति पटेल काँलोनी मे चल रहे नवरात्रि महोत्सव के सातवे दिन माँ कालरात्रि की महाआरती का भव्य आयोजन पुर्व नगरपालिका चेयरमेन  वरिष्ठ पत्रकार सुजानमल कोचट्टा के मुख्य आतिथ्य व जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष व बुथ समन्वयक वरूण श्रौत्रिय की अध्यक्षता व समाज सेवी विमल सिसोदिया, किसान नेता व पुर्व पार्षद मोहन सेनी ,पुर्व पार्षद श्री मती कामीनी राठौर व कालो नाईजर मांगु पटेल के आतिथ्य मे भव्यता के साथ समपन्न हुँआ महाआरती मे बडी संख्या मे पटेल काँलोनी के नागरिक उत्सव समिति के सदस्यों व फेन्सी वेशभूषा मे गरबा मण्डल की बालिकाओं ने मतारानी की जयकारों के साथ आरती की।

इसके बाद अतिथियों का स्वागत मातारानी के दुपट्टे व स्मृती चिन्ह प्रदान करते हुँए समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों सदस्यों ने क्रमानुसार किया। संरक्षक - कलम सिंह सिसोदिया,संयोजक - ईश्वर सिंह चंद्रावत ,अध्यक्ष- राजकुमार मीना*उपाध्यक्ष - भगीरथ मालवीय,

सचिव - हिम्मत सिंह डोडिया* कोषाध्यक्ष - शिवराज सिंह तोमर*सहसचिव - दुर्गा सिंह डोडिया सहसचिव - अनुज सैनी,सहसचिव - सुदर्शन पालीवालसहकोषाध्यक्ष - विष्णु सैनी सहकोषाध्यक्ष - नवीन पालीवाल, आदि ने किया।एवं समस्त कॉलोनी जावरा ने किया। उक्त जानकारी मुख्य कर्ता पुरषोत्तम पटेल ने दी।

Post a Comment

0 Comments