नवरात्रि महोत्सव पर्व मे इलाई माता मंदिर में लगती है भक्तों की भीड़ In the festival of Navratri festival, there is a crowd of devotees in the Elai Mata temple

 नवरात्रि महोत्सव पर्व मे इलाई माता मंदिर में लगती है भक्तों की भीड़ 

जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया ने माता रानी का किया अभिषेक

रावण के ससुर मैयदानव की कुलदेवी हैं इलाई माता इसीलिए मदाना गांव को मैयदानव की नगरी भी कहा जाता है


अमर सिंह मेवाडा

अकोदिया समीपस्थ ग्राम मदाना गांव मे अति प्राचीन इलाई माता मंदिर मंदिर जोकिं बरसों पुराना है यहां बुजुर्ग लोग बताते हैं कि उत्त मंदिर की स्थापना हुए करीब 200 वर्षो से भी अधिक बीत चुके हैं पूर्व में कच्चे मकान में विराजमान माता रानी की स्थापित की गई थी

अकोदिया समीपस्थ ग्राम मदाना गांव मे अति प्राचीन इलाई माता मंदिर मंदिर जोकिं बरसों पुराना है यहां बुजुर्ग लोग बताते हैं कि उत्त मंदिर की स्थापना हुए करीब 200 वर्षो से भी अधिक बीत चुके हैं पूर्व में कच्चे मकान में विराजमान माता रानी की स्थापित की गई थी


 जिसके बाद 1960 में मंदिर का निर्माण हुआ था बुजुर्गों का कहना है कि जहां तक हमारा मानना है 200 वर्ष से अधिक मंदिर को हो चुके हैं या ग्राम मदाना सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लिए इलाई माता का मंदिर आस्था का केंद्र है जहां नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम व सादगी के साथ में मनाया जाता है शनिवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक इलाई माता का दूध दही घी से अभिषेक किया गया था जिसमें जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया ने 3 घंटे का समर्पण कर माता रानी का अभिषेक किया नवरात्रि पर्व के दौरान प्रतिदिन 8 बजे से मंदिर पूजारी हेमराज पुष्पद द्वारा महाआरती उतारी जाती है जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं 



रात्रि को 9: बजे से 11 बजे तक देवी भागवत कथा का आयोजन किया जाता है पंडित श्री लक्ष्मीकांत जी पांड्या के मुखारविंद से कथा वाचन किया जाता है इस आयोजन में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ एकत्रित होती हैं मंदिर समिति के सदस्य मान सिंह सिसोदिया बताते हैं कि यह माता का मंदिर अति प्राचीन है यहां जो भी अपनी मन की मनोकामना लेकर आता है वह पूर्ण होती है जहां रावण के ससुर मैयदानव की कुलदेवी हैं इलाई माता इसीलिए मदाना गांव को मैयदानव की नगरी भी कहा जाता है यह प्रतिवर्ष नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ में मनाया जाता है जहां गांव के मान मान सिंह सिसोदिया ज्ञान सिंह ठेकेदार केदार सिंह वाघेला विजेंद्र सिंह सिसोदिया व पत्रकार अमर सिंह मेवाडा जजमान के रूप में नवरात्रि में अपने सेवा करते हैं 

जहां विधिवत पूजा अर्चना का दौर चलता है पंडित श्री लक्ष्मी कांत पांडया जी के द्वारा माता रानी का 9 घंटा सलंग जाप किया जाता है सुबह 7 बजे से लेकर रात की 12 बजे तक माता रानी के दरबार में 8 बार महा आरती का आयोजन किया जाता है जहां सभी आरती मे श्रद्धालु बड चड कर भाग लेते हैं जैसे ही मंदिरों की घंटाले बजाना शुरू होती है श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो जाता है गौरतलब है कि उक्त मंदिर का अपना आपका एक इतिहास है आज जिला पंचायत अध्यक्ष ने माता रानी का अभिषेक करने के लिए यहां पहुंचे और 3 घंटे तक चले अभिषेक कार्य में वे पूरी तरह माता रानी की भक्ति में मगन रहे तत्पश्चात श्री सिसोदिया ने कहा कि जल्दी माता रानी के इस मंदिर का पुनः मंदिर का निर्माण किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments