कुछ समय के अंतराल के बाद नगर में तीन जगह रावण दहनAfter a gap of some time, Ravana combustion in three places in the city

 कुछ समय के अंतराल के बाद नगर में  तीन जगह  रावण दहन 

कोरोना काल की बंदिशे खत्म होने के बाद दशहरे को लेकर काफी उत्साह।

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा।नगर में इस बार विजया दशमी पर 3 जगह रावण दहन की तैयारी चल रही । कोरोना काल की बंदिशे खत्म होने के बाद दशहरे को लेकर काफी उत्साह हैं । परंपरागत रावण दहन इकबाल गंज मैदान पर होगा । रावण के पूतले भी बनकर तैयार हैं । 5 अक्टूबर बुधवार को शाम 7 बजे इकबाल गंज में रावण दहन की शुरूआत होगी । यहां 51 फीट का रावण तथा 31-31 फीट के मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाएंगे । यहां रावण दहन के बाद मंशापूरण त्रिमूर्ति कॉन्वेंट स्कूल मैदान में श्री मारूति नंदन उत्सव समिति द्वारा 51 फीट का रावण दहन किया जाएगा । इसके बाद जावरा से सटे सेजावता में रावण दहन होगा । दशहरा उत्सव समिति सेजावता में 51 फीट का रावण दहन करेगी । यानी लोगों को इस वर्ष 3 जगह रावण दहन देखने का अवसर मिलेगा । कोई यदि इकबालगंज में नहीं जा सका तो वह मंशापुरण जा सकेगा और वहां भी नहीं जा पाया तो सेजावता में रावण दहन देख सकेगा । तीनों स्थानों पर आकर्षक रावण के पुतले तैयार किए जा रहे । आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा । किंतु सेजावता में रावण दहन में संशय की स्थिति निर्मित हो गई है

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा।नगर में इस बार विजया दशमी पर 3 जगह रावण दहन की तैयारी चल रही । कोरोना काल की बंदिशे खत्म होने के बाद दशहरे को लेकर काफी उत्साह हैं । परंपरागत रावण दहन इकबाल गंज मैदान पर होगा । रावण के पूतले भी बनकर तैयार हैं । 5 अक्टूबर बुधवार को शाम 7 बजे इकबाल गंज में रावण दहन की शुरूआत होगी । यहां 51 फीट का रावण तथा 31-31 फीट के मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाएंगे । यहां रावण दहन के बाद मंशापूरण त्रिमूर्ति कॉन्वेंट स्कूल मैदान में श्री मारूति नंदन उत्सव समिति द्वारा 51 फीट का रावण दहन किया जाएगा । इसके बाद जावरा से सटे सेजावता में रावण दहन होगा । दशहरा उत्सव समिति सेजावता में 51 फीट का रावण दहन करेगी । यानी लोगों को इस वर्ष 3 जगह

      प्राप्त जानकारी अनुसार जावरा में दशहरा कार्यक्रम को लेकर सोमवार को प्रशासन के दल ने रावण दहन के स्थल निरीक्षण किए । इसमें प्रशासन को सेजावता रावण दहन वाले मैदान में कमियां लगी तो उन्होंने परमिशन नहीं दी । समिति को निर्देश दिए कि पहले मैदान की सफाई व अन्य सुरक्षा इंतजाम करें , फिर आपको परमिशन मिलेगी । जावरा में इकबालगंज , त्रिमूर्ति स्कूल प्रांगण व सेजावता में रावण दहन प्रस्तावित हैं । सोमवार को एसडीएम हिमांशु प्रजापति , सीएसपी अभिषेक आनंद ने तीनों स्थानों का अवलोकन किया । इसमें पार्किंग व अन्य व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए । सेजावता में जिस मैदान में रावण दहन होना हैं , वहां घास दिखाई देने से एसडीएम व सीएसपी ने परमिशन रोक दी । उन्होंने समिति पदाधिकारियों से कहा कि पहले सुरक्षा इंतजाम करें , मैदान की सफाई करवाएं । एसडीएम प्रजापति ने बताया कि हमने वहां अव्यवस्था देखी इसलिए अनुमति नहीं दी हैं । खाचरौद रोड मुख्य मार्ग हैं उसे बंद नहीं कर सकते । निर्देश दिए हैं । यदि व्यवस्थाएं बेहतर रही तो ही परमिशन देंगे ।

Post a Comment

0 Comments