आज महाविद्यालय प्रांगण में 51 फीट ऊंचे रावण का होगा दहनToday in the college premises, 51 feet high Ravana will be burnt

 आज महाविद्यालय प्रांगण में  51 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन

मुकेश खेड़े

रावण के हाथ में हिलती ढाल और मुंह से उगलता आग का दर्शय रहेगा आकर्षण का केंद्र

बडवाह -शहर में विजयादशी पर्व के अवसर पर आज बुधवार शाम करीब 7 बजे 51 फीट ऊचे रावण का दहन होगा ।यह आयोजन स्थानीय सार्वजनिक गणेश एवं दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में नर्मदा रोड स्थित शासकीय महाविधालय प्रागण में किया जाएगा । समिति अध्यक्ष रवि जैन,अनिल रॉय ने बताया की बुधवार शाम को रावण दहन के पूर्व शाम 6 बजे हाउसिंग बोर्ड कालोनी से राम, लक्ष्मण, हनुमान को बग्घी में सवार कर नर्मदा रोड से चल समाहरो निकाला जाएगा ।जो नर्मदा रोड होकर महाविधालय परिसर पहुंचेगा।जहा हजारो के तादात में उपस्थित नगरवासियो के समक्ष भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाएगा । 

बडवाह -शहर में विजयादशी पर्व के अवसर पर आज बुधवार शाम करीब 7 बजे 51 फीट ऊचे रावण का दहन होगा ।यह आयोजन स्थानीय सार्वजनिक गणेश एवं दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में नर्मदा रोड स्थित शासकीय महाविधालय प्रागण में किया जाएगा । समिति अध्यक्ष रवि जैन,अनिल रॉय ने बताया की बुधवार शाम को रावण दहन के पूर्व शाम 6 बजे हाउसिंग बोर्ड कालोनी से राम, लक्ष्मण, हनुमान को बग्घी में सवार कर नर्मदा रोड से चल समाहरो निकाला जाएगा ।जो नर्मदा रोड होकर महाविधालय परिसर पहुंचेगा।जहा हजारो के तादात में उपस्थित नगरवासियो के समक्ष भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाएगा ।

51 फीट ऊचे रावण का होगा दहन -----

रावण निर्माणकर्ता रमजान खान ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 51 फिट ऊचे रावण का निर्माण समिति द्वारा करवाया गया है |इस बार रावण की दोनों हाथ में हिलती ढाल एवं मुह में उगलता आग का दर्शय आकर्षण का केंद्र रहेगा । इस रावण के निर्माण में  करीब 9 दिन सुबह शाम का समय लगा है । नगर पालिका सीएमओ केशव सिंह सगर ने बताया कि दशहरा पर्व के अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो पर विधुत व्यवस्था, साफ़ सफाई एवं शासकीय महाविधालय परिसर में होने वाले रावण दहन के स्थान पर सुरक्षा को लेकर अग्नि शमन के अलावा प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों का अमला पुरे समय मुश्तेद रहेगा ।थाना एसडीओपी विनोद शिक्षित ने कहा की विजयादशमी पर्व पर इंदौर-इच्छापुर हाइवे से लेकर आयोजन स्थल तक ट्राफिक व्यवस्था को लेकर मुख्य मार्गो पर जवान तैनात किए जाएंगे ।उल्लेखनीय है की सार्वजनिक गणेश एवं दशहरा उत्सव समिति के सदस्य विजय सोनी,अनिल कानूनगो,अर्पण सराफ,भुवनेश सेंगर,पवन सिंघल ने नगर सहित आसपास के क्षेत्रवासिय से विजयदशमी पर्व के दौरान होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में पधारने की अपील की है ।

Post a Comment

0 Comments