Top News

आने वाली फिल्म “राज़ डर का” के कुछ दृश्यों पर चलाई सेंसर बोर्ड ने कैंचीCensor board fired scissors on some scenes of the upcoming film "Raaz Darr Ka"

 आने वाली फिल्म “राज़ डर का” के कुछ दृश्यों पर चलाई सेंसर बोर्ड ने कैंची

इंदौर-किरण फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म “राज़ डर का” के कुछ दृश्य दर्शकों को विचलित कर सकते थे इसलिए सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कुछ दृश्यों पर कैंची चलाई है और कुछ दृश्य को काटने के बाद इस फिल्म को यू ए सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिससे इस फिल्म को सिनेमा हॉल में हर तरह के दर्शक देख सकेंगे बता दें कि यह फिल्म अक्टूबर 2022 में रिलीज होने वाली है जिसका ट्रिजर जनवरी 15 को रिलीज किया गया था और 2 अप्रैल को इस का ट्रेलर रिलीज हो चुका है फिल्म के सॉन्ग भी इंटरनेट पर अवेलेबल है गाना स्पॉटिफाई जिओ सावन सभी जगह पर फिल्म के मेकर्स इस फिल्म के प्रमोशन की जोर शोर से तैयारियां कर रहे हैं बताया जा रहा है कि यह फिल्म काफी धूमधाम से पैन इंडिया रिलीज की जाएगी देखने वाली बात यह है कि इस फिल्म को दर्शकों का किस तरह का और कितना रिस्पांस मिलता है एक लड़की के लाइफ स्ट्रगल पर बनी यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने वाली है ऐसा फिल्म्स के मेकर्स का कहना है फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है 

शॉर्ट वीडियो ऐप पर तो इस फिल्म के ट्रेलर ने धमाल मचा रखा है एक शॉट वीडियो ऐप है चिंगारी जहां पर लगभग 340 मिलियन व्यूज इस फिल्म के टीजर ट्रेलर और रील्स को मिला है जो कि फिल्म के लिए काफी अच्छा सिग्नल है काफी लोग इस फिल्म के गानों को इस फिल्म के ट्रेलर के कुछ दृश्यों के ऊपर रील्स  बना रहे हैं और इसको जोर शोर से शेयर भी कर रहे हैं

ट्रेलर को आप भी देखें और कमेंट बॉक्स में हमें अपनी राय जरूर शेयर करें या ट्रेलर आपको कैसा लगा आप इस फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड हैं

Teaser Link :-  https://www.youtube.com/watch?v=efX4qCTsP0U

Trailer Link :-  https://www.youtube.com/watch?v=OfAAyM8_cyE

Post a Comment

Previous Post Next Post