अद्भुत कम्युनिटी एम्प्वॉरमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया रक्तदाताओं का सम्मान
इंदौर।अद्भुत कम्युनिटी एम्प्वॉरमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कल रक्तदाताओ एवं समाजसेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में 55 रक्तवीरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थैलेसीमिया मुक्त भारत के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी इंदौर से की गई। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि भारत को थैलेसीमिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से इस हस्ताक्षर अभियान को अन्य सहयोगी संस्थाओ के माध्यम से सम्पूर्ण भारत मे एक आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा।
समारोह में अनवरत ग्रुप के नितेश उपाध्याय के निर्देशन में थैलीसिमिया पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। सम्मान समारोह में पूर्व राज्यमंत्री पंडित योगेंद्र महंत मुख्य अतिथि एवं कैंसर रोग विशेषयज्ञ डॉ. कर्नल प्रकाश चित्तलकर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में रक्तवीरों के अलावा इंदौर व मध्यप्रदेश के समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान किंजल द्वारा दी गयी शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति बेहद प्रशंसनीय रही। इसके अलावा बेबी अनन्या के नृत्य ने भी सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन पोरुष मिश्रा व परिधि राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, अन्नू पटेल, लक्की पटेल, नीरज संकट, निशा सितारे, अशीष मौर्य आदि उपस्थित थे। अंत में अद्धभुत फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ शर्मा ने आभार व्यक्त किया।


Post a Comment