मनोज जाधव ने वार्ड क्रमांक 29 से की अपनी दावेदारी
प्रवीण कुमार धनोतिया
इंदौर। मेरा वार्ड मेरा परिवार के संयोजक मनोज जाधव ने वार्ड नंबर 29 से अपनी दावेदारी की है पूर्व में वे कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता भी रहे है मनोज जाधव धार्मिक व सामाजिक आयोजन में भागीदारी करते रहते है करोना कॉल में मनोज जाधव ने अनेक लोगों का सहयोग किया
समय-समय पर वार्डवासियो को जागरूक करना और उनके लिए लड़ाई लड़ना मनोज 5 वर्षो से अपने वार्ड में सक्रिय है उन्होंने अपने क्षेत्र में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन भव्य रूप से किया था

Post a Comment