Top News

युवा वैश्य महासम्मलेन की आगामी आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न Meeting concluded regarding the upcoming event of Yuva Vaishya Mahasammelan

 युवा वैश्य महासम्मलेन की आगामी आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न

झाबुआ/ युवा वैश्य महासम्मलेन की बैठक आज थांदला में महाराज होटल में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 13 अप्रैल को झाबुआ में होने वाले युवा जोड़ो अभियान में सभी को पधारने के लिए निमंत्रण कार्ड दिए गए तथा कार्ययोजना बताई गई 

झाबुआ/ युवा वैश्य महासम्मलेन की बैठक आज थांदला में महाराज होटल में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 13 अप्रैल को झाबुआ में होने वाले युवा जोड़ो अभियान में सभी को पधारने के लिए निमंत्रण कार्ड दिए गए तथा कार्ययोजना बताई गई

बैठक में वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, युवा वैश्य इकाई के जिला अध्यक्ष पूर्वेश कटारिया, बबलू सकलेचा उपस्थित हुए जिनके द्वारा थांदला में सभी को आगामी आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी इस बैठक में उपस्थित वैश्य युवा इकाई के जिला उपाध्यक्ष अमित शाहजी, युवा इकाई के अध्यक्ष अजय सेठिया, प्रभारी प्रतीक पावेचा, पवन नाहर, समकित तलेरा , अरविंद रुनवाल, अनिल भंसाली, तेजस जैन, गोलु लोढ़ा, हर्ष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post