बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की ग्रेजुएशन सेरेमनी
इंदौर
बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर के लिए 3 अप्रैल 2022 सबसे यादगार दिवस रहा। इस दिन केजी 2 के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस समारोह में बच्चों ने अपनी उपाधि गाउन को पहनकर खुशी मनाई।
निदेशक निकिता पोरवाल ने कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्वलित करके करी और छात्र-छात्राओं के माता-पिता को गौरवान्वित किया। हमारे विद्यालय की प्रिंसिपल मीनाक्षी चटर्जी ने बच्चों को शुभाशीष वचन कहे, जिससे विद्यार्थियों व उनके अभिभावक को प्रोत्साहन मिले।
इसके बाद कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए उपाधि प्राप्त छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। छात्रों ने उत्साह पूर्वक शपथ ली कि वह हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ कदम आगे रखेंगे और अपनी पूरी योग्यता को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। इस प्रकार कार्यक्रम और नन्हें मुन्ने छात्रों की शैक्षिक सत्र के समापन का यह दिन हमेशा यादगार रहेगा, अंत में राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की ओर बढा।
0 Comments