Top News

जल संवाद के तहत गांव भाटखेड़ी में कलश यात्रा निकाली Under water dialogue, Kalash Yatra was taken out in village Bhatkhedi

जल संवाद के तहत गांव भाटखेड़ी में कलश यात्रा निकाली 

गोपाल कुमावत

 नीमच जिले में जल अभिषेक अभियान 11 अप्रैल से शुरूआत हुई है। प्रत्येक पंचायतों में जल संरक्षण की कार्य योजना तैयार की गई है जिसमें ग्राम पंचायत भाटखेड़ी मैं आज जल संरक्षण की शुरुआत गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गांव की आंगनवाड़ी से शुरुआत की जिसमें नन्हीं नन्ही बालिकाओं को छोटे-छोटे कलश में पानी भरकर नगर में पानी बचाओ जागरुक यात्रा निकाली व ग्रामीणों  को पानी की महत्ता बताने के लिए गांव में कलश यात्रा निकाली क्योंकि जल है तो जीवन है पानी की एक-एक बूंद जीवन में कितनी कीमती है यह जानना प्रत्येक इंसान को जरूरी है पानी को सहेजने का संदेश देने के लिए जल संवाद कार्यक्रम शुरू कर दिया है।

नीमच जिले में जल अभिषेक अभियान 11 अप्रैल से शुरूआत हुई है। प्रत्येक पंचायतों में जल संरक्षण की कार्य योजना तैयार की गई है जिसमें ग्राम पंचायत भाटखेड़ी मैं आज जल संरक्षण की शुरुआत गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गांव की आंगनवाड़ी से शुरुआत की जिसमें नन्हीं नन्ही बालिकाओं को छोटे-छोटे कलश में पानी भरकर नगर में पानी बचाओ जागरुक यात्रा निकाली व ग्रामीणों  को पानी की महत्ता बताने के लिए गांव में कलश यात्रा निकाली क्योंकि जल है तो जीवन है पानी की एक-एक बूंद जीवन में कितनी कीमती है यह जानना प्रत्येक इंसान को जरूरी है पानी को सहेजने का संदेश देने के लिए जल संवाद कार्यक्रम शुरू कर दिया है।

 जल अभिशेक अभियान के दौरान जल संवाद कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों को पानी बचाने का संदेश दे रहे हैं। जल को सहेजने के लिए नदियों का संरक्षण, जल स्रोतों की साफ सफाई, सोख्ता गड्ढा करने होंगे जिससे पानी संरक्षित हो सके। संवाद में ग्रामीण महिलाओं द्वारा बताया गया कि ग्राम में पानी की लगातार कमी होती जा रही है जिससे पीने के लिए पानी अभी तो पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है लेकिन धीरे धीरे जैसे जैसे गर्मी का प्रोकप बढ़ेगा पानी की कमी बढ़ती जाएगी इसलिए पानी का बचाव  ही एक मात्र उपाय हैं संवाद कार्यक्रम में गांव की सभी 6 आंगनवाड़ी की  कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ के साथ मे ग्राम पंचायत के सचिव रोशन नागदा, पत्रकार डॉ बबलु चौधरी' सह सचिव ईश्वर सिंह सोलंकी एवं पंचायत कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post