राम नवमी पर अखण्ड रामायण परायण के समापन पर कराया कन्या भोज। Kanya Bhoj organized at the end of Akhand Ramayana Parayan on Ram Navami.

 राम नवमी पर अखण्ड रामायण परायण के समापन पर कराया कन्या भोज। 

श्री बालाजी भक्त मण्डल के सदस्य व अन्य लोग रहे मौजूद।

दबंग देश आगर मालवा 

नगर की छावनी के प्रसिद्ध कालेश्वर मंदिर परीसर में श्री बालाजी सुन्दरकाण्ड भक्त मंडल के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। उसके बाद आज रविवार को विधि विधान के साथ हवन पूजन किया अन्त में सभी ने मिलकर हवन में पूर्णाहति दी और महाआरती के बाद कन्या भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें मोहल्ले कस्बे व क्षेत्र की कन्याओं ने कार्यक्रम में भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया है। मण्डल के सदस्य द्वारा कन्याओं का पुजन कर आशिर्वाद लिया व उनको भेंट में फल व राशि दी गई। राम नवमी पर मंदिर में फुलों से वीर हनुमान का श्रृंगार किया गया। 

नगर की छावनी के प्रसिद्ध कालेश्वर मंदिर परीसर में श्री बालाजी सुन्दरकाण्ड भक्त मंडल के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। उसके बाद आज रविवार को विधि विधान के साथ हवन पूजन किया अन्त में सभी ने मिलकर हवन में पूर्णाहति दी और महाआरती के बाद कन्या भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें मोहल्ले कस्बे व क्षेत्र की कन्याओं ने कार्यक्रम में भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया है। मण्डल के सदस्य द्वारा कन्याओं का पुजन कर आशिर्वाद लिया व उनको भेंट में फल व राशि दी गई। राम नवमी पर मंदिर में फुलों से वीर हनुमान का श्रृंगार किया गया।

कालेश्वर मंदिर परीसर स्थित वीर हनुमान मंदिर पर शनिवार को आकर्षक श्रृंगार करने के साथ ही एक दिवसीय अखण्ड रामायण परायण पाठ किया गया जिसका समापन रविवार को हुआ इसके बाद कन्याभोज का अयोजन किया गया । बतादे की मंदिर परीसर में श्री बालाजी सुन्दरकाण्ड भक्त मण्डल के द्वारा प्रति मंगलवार को संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का अयोजन किया जाता आ रहा है।  

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मांगीलाल परमार, मोहन लाल राठौर, मनोहर दास बैरागी, रमेश कुम्भकार , कालुराम शर्मा, विजय प्रजापत, ब्रजमोहन चोबे,अभय खमोरा, कन्हैया लाल, अशोक परीहार,दिलीप सिंह चौहान,रमेश गोयल, सोनू गुजराती के साथ ही बडी संख्या में मौजुद रहे।

Post a Comment

0 Comments