मणिभद्रवीर भगवान का हवन पूजन हुआ सम्पन्न Havan worship of Lord Manibhadraveer completed

 मणिभद्रवीर भगवान का हवन पूजन हुआ सम्पन्न 

थांदला। आज 16 अप्रैल 2022 शनिवार चैत्री पूनम को सिद्धाचल महातीर्थ के पट खुलने तथा क्षेत्रपाल मणिभद्रवीर दादा की बड़ी तिथि होने से स्थानीय जिन मन्दिर पर मूर्तिपूजक श्रीसंघ द्वारा बड़ी पूजा का आयोजन रखा गया जिसमें संघ के अध्यक्ष कमलेश जैन "दायजी",

थांदला। आज 16 अप्रैल 2022 शनिवार चैत्री पूनम को सिद्धाचल महातीर्थ के पट खुलने तथा क्षेत्रपाल मणिभद्रवीर दादा की बड़ी तिथि होने से स्थानीय जिन मन्दिर पर मूर्तिपूजक श्रीसंघ द्वारा बड़ी पूजा का आयोजन रखा गया जिसमें संघ के अध्यक्ष कमलेश जैन "दायजी",

थांदला। आज 16 अप्रैल 2022 शनिवार चैत्री पूनम को सिद्धाचल महातीर्थ के पट खुलने तथा क्षेत्रपाल मणिभद्रवीर दादा की बड़ी तिथि होने से स्थानीय जिन मन्दिर पर मूर्तिपूजक श्रीसंघ द्वारा बड़ी पूजा का आयोजन रखा गया जिसमें संघ के अध्यक्ष कमलेश जैन "दायजी",


 अनोखीलाल मोदी, अनिल लुणावत, कमल पीचा, प्रदीप जैन, मयूर तलेरा, प्रफुल्ल पोरवाल, अर्पित चत्तर, प्रासू लुणावत, रितेश पोरवाल, अर्पित लुणावत सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष ने जिनालय में विराजित मणिभद्र दादा वीर की प्रतिमा को श्रृंगारीत कर उनका हवन पूजन करते हुए सकल विश्व के कल्याण की कामना के साथ ही जल्द नव मन्दिर निर्माण की मंगल प्रार्थना की।

Post a Comment

0 Comments