एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ मनासा में चलाया गया सेल्फी विथ सकाेरा अभियान- वितरित किए सकोरे
गोपाल कुमावत मनासा
प्रदेशभर में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए संस्था बि.आर. एजुकेशन सोशल फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा अभियान सेल्फी विथ सकोरा अभियान सीजन -3 के तहत मनासा में संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों एवं महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन स्वयंसेवकों के सहयोग से शासकीय आर.वी. कॉलेज परिसर, पुलिस कालोनी ,साई मंदिर परिसर, पुलिस थाना परिसर में सकोरे लगाएं गए। एवं सेल्फी विथ सकोरा अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत शासकीय आर.वी. कॉलेज से प्रारंभ की गई। संस्था द्वारा निरंतर बेजुबान जानवरों पक्षियों के लिए सेल्फी विथ सकोरा अभियान एवं आम लोगों को नि:शुल्क सकोरा (पानी का पात्र) बांटकर घर की छत पर लोगों से पक्षियों के लिए पानी और भोजन रखने की अपील करता है, ताकि भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पानी और भोजन मिल सके। इस वर्ष भी संस्था द्वारा सेल्फी विथ सकोरा अभियान सीजन- 3 के तहत सभी सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवियों समेत समस्त नागरिकों से बेजुबान पक्षियों को पानी, भोजन उपलब्ध कराने के लिए अपने-अपने आवास पर सकोरा लगाने का आग्रह किया है
इस अभियान में विशेष तौर पर मनासा तहसील अध्यक्ष समीर मंसूरी, नीमच जिला अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र मालवीय, सदस्य फरजाना मंसूरी, नमीरा शेख, विशाल तोसावत, आर.वी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.एल.धाकड़ एवं समस्त स्टॉप एवं पुलिस थाने मैं प्रधान आरक्षक कमलेश यादव ए.एस.आई. दीवान सिंह चौहान आरक्षक पंकज झलवारा एवं बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक
आदि उपस्थित रहे। संस्था बि.आर. फाउंडेशन जो कि शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्य करता रहता है आज फिर एक और पशु-पक्षी सेवा में अपना योगदान दिया उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी हेमलता भाटी ने दी
0 Comments