नलखेडा में माँ बगलामुखी मंदिर पर नवरात्रि की तैयारी का किया कलेक्टर एसपी ने निरीक्षण।
सुनील कवलेचा दबंग देश आगर मालवा।
जिला मुख्यालय से 35 किमी दुर नलखेडा में विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मन्दिर पर बुधवार को कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर पहुंचे। उन्होंने गर्भ गृह में बैठकर मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की इसके बाद उन्होंने आगामी चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर के द्वारा नवरात्रि पर्व को लेकर चल रही तैयारियों में जहां कमियां दिखी उन्हें तुरंत सही करने का निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दर्शनार्थियों के लिए लगाई गई रेलिंग तथा वाहन पार्किंग स्थल इत्यादि जगह पर घूम कर निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
नवरात्रि के नौ दिनों में लाखों की संख्या में भक्त गण मां की एक झलक पाने को दुर दुर से आते है। आने वाले भक्तो को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पडे और आने वाले दर्शनार्थियों को दर्शन करने में परेशानी न हो इसकेा लेकर भी सभी को निर्देश देकर उचित व्यवस्था के लिए कहा गया। इस दौरान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया,सुसनेर एस डी एम सोहन कनास, एसडीओपी नाहर सिंह रावत, नलखेड़ा तहसीलदार पारश वैश्य, नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी, कस्बा पटवारी अजय सिंह खींची, सीएमओ बाबू सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित ररहे।
0 Comments