गृह दशा बदलने परिवार में सुख शांति समृद्धि लाने महिलाओं ने की पीपल की पूजा Women worshiped Peepal to bring happiness, peace and prosperity in the family to change the condition of the house.

 गृह दशा बदलने परिवार में सुख शांति समृद्धि लाने महिलाओं ने की पीपल की पूजा

दशा माता व्रत रखकर महिलाओं ने मांगा विश्व कल्याण का वरदान

थांदला। चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि 27 मार्च रविवार को प्रातः काल से ही स्थानीय महात्मा गांधी मार्ग, गणेश मंदिर, चार भुजानाथ मंदिर, तेजाजी मन्दिर, संजय कॉलोनी, विवेकानन्द कॉलोनी आदि विविध स्थानों पर अपार महिलाओं ने श्रद्धा से दशा माता का व्रत रखकर पीपल की पूजा करते हुए ग्रह शांति व सुख समृद्वि का वरदान मांगा। इस दिन महिलाएं पूजा और व्रत करके गले में पूजा का धागा पहनती हैं।

थांदला। चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि 27 मार्च रविवार को प्रातः काल से ही स्थानीय महात्मा गांधी मार्ग, गणेश मंदिर, चार भुजानाथ मंदिर, तेजाजी मन्दिर, संजय कॉलोनी, विवेकानन्द कॉलोनी आदि विविध स्थानों पर अपार महिलाओं ने श्रद्धा से दशा माता का व्रत रखकर पीपल की पूजा करते हुए ग्रह शांति व सुख समृद्वि का वरदान मांगा। इस दिन महिलाएं पूजा और व्रत करके गले में पूजा का धागा पहनती हैं।


 जानकर बताते है कि रविवार को पीपल पूजा निषेध होती है जिसके चलते महिलाओं में भी पीपल की पूजा को लेकर आशंका थी लेकिन पंडित मनोज उपाध्याय ने आशंका का समाधान करते हुए कहा कि पर्व व त्योहारों के लिए तिथि को विशेष मान्यता दी जाती है, इस दिन वार की प्रधानता नहीं रहती है, इसलिए रविवार को दशमी तिथि का अच्छा योग है, इस दिन पूरे दिन दशा माता का पूजन शुभफल दायक होगा वही पूजन में किसी भी प्रकार से वार का दोष नहीं लगेगा। उल्लेखनीय है कि दशामाता व्रत के दिन भगवान विष्णु के स्वरूप पीपल के वृक्ष की ही पूजा की जाती है जिससे गृह की विपरीत परिस्थितियों में बदलाव आता है व श्रद्धालुओं के घर परिवार में सुख शांति समृद्धि में वृद्धि होती है।

Post a Comment

0 Comments