सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने लगवाया कोर्बेक्स का टीका Children of Saraswati Vidya Mandir got Corbex vaccinated

 सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने लगवाया कोर्बेक्स का टीका

बनेठा:- टोंक जिले के उनियारा उपखंड के उपतहसील मुख्यालय बनेठा में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में स्वास्थ्य विभाग के मोहम्मद वसीम एवं खुशबू सैनी ने विद्यालय में उपस्थित होकर 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोर्बेक्स का टीका लगाया गया। बच्चों ने प्रसन्न मन से टीकाकरण को सफल बनाने के लिए अपनी विशेष भूमिका निभाई।

बनेठा:- टोंक जिले के उनियारा उपखंड के उपतहसील मुख्यालय बनेठा में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में स्वास्थ्य विभाग के मोहम्मद वसीम एवं खुशबू सैनी ने विद्यालय में उपस्थित होकर 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोर्बेक्स का टीका लगाया गया। बच्चों ने प्रसन्न मन से टीकाकरण को सफल बनाने के लिए अपनी विशेष भूमिका निभाई।


 विद्यालय संचालक हरीश जैन एवं अन्य अध्यापक गणों ने बच्चों को टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित किया। स्वास्थ्य विभाग के मोहम्मद वसीम ने बताया कि वैक्सीनेशन के तहत उन बच्चों का टीकाकरण होगा जिनका जन्म 2008, 2009 और 2010 में हुआ है। खास बात यह है कि 11 साल 11 महीने वाले भी वैक्सीन नहीं लगवा पाएंगे। 15 मार्च 2010 तक जन्म लेने वाले बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इसलिए टीकाकरण के दौरान बच्चों को अपना जन्मदिन भी बताना होगा।

Post a Comment

0 Comments