Top News

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआCultural program was also organized in the fair

 मालीखेड़ी में निकली राम दरबार की झांकी,रंगपंचमी पर मेले में रही दिन भर भीड़ 

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ

सुनील कवलेचा दबंग देश बिछड़ौद

समीप गांव मालीखेड़ी में रंग पंचमी के दिन मेला समिति ने राम दरबार की झांकी निकाली। झाकी श्री चौतन्य हनुमान मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्ग से होते हुए मेला प्रांगण स्थित श्रीराम मंदिर पहुंची जहां पर भक्तों ने मिलकर रामलला की महाआरती करने के साथ ही झांकी का समापन किया। 

समीप गांव मालीखेड़ी में रंग पंचमी के दिन मेला समिति ने राम दरबार की झांकी निकाली। झाकी श्री चौतन्य हनुमान मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्ग से होते हुए मेला प्रांगण स्थित श्रीराम मंदिर पहुंची जहां पर भक्तों ने मिलकर रामलला की महाआरती करने के साथ ही झांकी का समापन किया।

राम दरबार की झांकी में भक्त डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे श्री चौतन्य हनुमान मंदिर परिसर में आगामी दिनों में नवीन प्रतिमा की स्थापना कि जाना है उक्त प्रतिमा पूर्व जनपद अध्यक्ष भारत सिंह के सहयोग से दी गई है इन प्रतिमाओं का भी राम दरबार की झांकी के साथ रथ में विराजित कर नगर भ्रमण कराया गया इस अवसर पर भैरूसिंह पवांर, गोपाल प्रजापत,मोहनसिंह पंवार, भेरू लाल शर्मा, प्रभुलाल प्रजापत, कालू सिंह पवार गणेश प्रजापत, विष्णुप्रताप सिंह पंवार जीवन सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे। 

समीप गांव मालीखेड़ी में रंग पंचमी के दिन मेला समिति ने राम दरबार की झांकी निकाली। झाकी श्री चौतन्य हनुमान मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्ग से होते हुए मेला प्रांगण स्थित श्रीराम मंदिर पहुंची जहां पर भक्तों ने मिलकर रामलला की महाआरती करने के साथ ही झांकी का समापन किया।

मेले में दिनभर दर्शकों की भीड़ रही। 

मेले में दूरदराज से आए व्यापारी झूले वालों ने अपना व्यापार किया। मेला समिति द्वारा रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें

राजस्थान से आए कलाकारों ने देर रात तकअपनी प्रस्तुतियां दी। वही इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेला प्रांगण में क्षेत्र वासियों मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post