Top News

शिव मंदिरों में आस्था का सेलाब,नंदी को पानी पिलाने वालों मंदिरों में भीड उमडी। There was a flood of faith in Shiva temples, there was a crowd in the temples that gave water to Nandi.

 शिव मंदिरों में आस्था का सेलाब,नंदी को पानी पिलाने वालों मंदिरों में भीड उमडी। 

सुनील कवलेचा आगर मालवा। 

नगर के शिव मंदिरों में नंदी के पानी पीने की घटना की जानकारी मिलने के बाद मंदिरों में नंदी की प्रतिमा को पानी पिलाने के लिए धर्म प्रेमी उमड पडें। हर कोई श्रद्धालु नंदी महाराज को पानी पिलाता दिखाई दिया। शनिवार दोपहर से शुरू हुआ यह मामला शाम तक जारी रहा। नंदी महाराज द्वारा पानी पीने की सूचना पर आगर जिला मुख्यालय सहित जिले भर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग तांबे का लोटा और चम्मच लेकर नंदी महाराज को पानी पिलाने पहुंच गए, कई लोगों को ऐसा भी लगा कि नंदी महाराज उनके हाथ से पानी पी रहे हैं।

नगर के शिव मंदिरों में नंदी के पानी पीने की घटना की जानकारी मिलने के बाद मंदिरों में नंदी की प्रतिमा को पानी पिलाने के लिए धर्म प्रेमी उमड पडें। हर कोई श्रद्धालु नंदी महाराज को पानी पिलाता दिखाई दिया। शनिवार दोपहर से शुरू हुआ यह मामला शाम तक जारी रहा। नंदी महाराज द्वारा पानी पीने की सूचना पर आगर जिला मुख्यालय सहित जिले भर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग तांबे का लोटा और चम्मच लेकर नंदी महाराज को पानी पिलाने पहुंच गए, कई लोगों को ऐसा भी लगा कि नंदी महाराज उनके हाथ से पानी पी रहे हैं।


आगर के लक्ष्मणपुरा स्थित महाकाल मंदिर, अचलेश्वर महादेव मंदिर, शंकर टेकरी सहित नगर से शिव मंदिरों में भीड़ लगी रही। आगर कानड़ नलखेड़ा और सुसनेर के शिव मंदिरों में भी शाम तक यही हालात बने रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post