Top News

कुरवाई नगर स्थित ऐसा पवित्र धाम जहां महादेव को हल्दी चढ़ाने से होती है मनोकामनाएं पूरी Such a holy dham located in Kurwai Nagar where by offering turmeric to Mahadev, wishes are fulfilled.

 कुरवाई नगर स्थित ऐसा पवित्र धाम जहां महादेव को हल्दी चढ़ाने से होती है मनोकामनाएं पूरी

दबंग देश अभिषेक जैन

कुरवाई:- विदिशा जिले के कुरवाई तहसील स्थित नगर के प्राचीन माता बाग मंदिर पर विराजे ग्रहेश्वर महादेव को शिवरात्रि महापर्व पर बाबा को हल्दी लगाई जाती है अनेकों लोगों के द्वारा बताया गया कि जिन लोगों की विवाह में विघ्न बाधा उत्पन्न होती थी उन लोगों के विवाह शांतिपूर्वक और धूमधाम से संपन्न हुए हैं मान्यता अनुसार कुंवारे लड़के लड़कियां अगर भोलेनाथ के हल्दी महोत्सव में शामिल होकर बाबा को हल्दी चढ़ा करते हैं

कुरवाई:- विदिशा जिले के कुरवाई तहसील स्थित नगर के प्राचीन माता बाग मंदिर पर विराजे ग्रहेश्वर महादेव को शिवरात्रि महापर्व पर बाबा को हल्दी लगाई जाती है अनेकों लोगों के द्वारा बताया गया कि जिन लोगों की विवाह में विघ्न बाधा उत्पन्न होती थी उन लोगों के विवाह शांतिपूर्वक और धूमधाम से संपन्न हुए हैं मान्यता अनुसार कुंवारे लड़के लड़कियां अगर भोलेनाथ के हल्दी महोत्सव में शामिल होकर बाबा को हल्दी चढ़ा करते हैं


 तो उनके विवाह भी जल्दी ही संपन्न सुखमय तरीके से होते हैं समिति अध्यक्ष पंडित अनिल चौबे के द्वारा बताया गया शिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर में सुबह अभिषेक होता है साथ ही हल्दी की रस्म की जाती है जिसमें क्षेत्र के अनेकों भक्त शामिल होते हैं और बाबा का अभिषेक आरती पूजन करते हैं इस वर्ष भी यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें सुबह 11:00 बजे हल्दी एवं अभिषेक किया एवं रात्रि में आरती रात्रि जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post