Top News

विद्यासागर पब्लिक स्कूल द्वारा कोरोना योद्धाओं का किया सम्मानCorona warriors honored by Vidyasagar Public School

विद्यासागर पब्लिक स्कूल द्वारा कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

गोपाल कुमावत                                                                      

ग्राम भाटखेड़ी में आज विद्या सागर पब्लिक स्कूल द्वारा कोरोना संक्रमण काल मे बेहतर कार्य करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,आशा कार्यकर्ता को 

कोरोना वॉरियर सम्मान से नवाजा गया

पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस जंग से निपटने के लिए महिलाएं एक बार फिर सबसे आगे हैं,,, मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनो वायरस से बचाव में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त आंगनवाड़ी सी एच ओ,एएनम,कार्यकर्ता,सहायिका व आशा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं,,,वही प्रदेश के गांवों में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इन सभी ने योद्धा की तरह काम करते हुए चौतरफा प्रयास किया हैं,,,,,,

पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस जंग से निपटने के लिए महिलाएं एक बार फिर सबसे आगे हैं,,, मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनो वायरस से बचाव में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त आंगनवाड़ी सी एच ओ,एएनम,कार्यकर्ता,सहायिका व आशा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं,,,वही प्रदेश के गांवों में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इन सभी ने योद्धा की तरह काम करते हुए चौतरफा प्रयास किया हैं,,,,,,


सर्वप्रथम इन सभी को विद्यालय के मुख्य द्वार से बच्चों द्वारा कुमकुम से तिलक लगाकर ड्रिल व परेड द्वारा प्रवेश करवाया,,,,बीच मे उपस्थित बच्चों द्वारा दंडवत प्रणाम कर अभिनंदन किया गया , स्टॉप परिवार द्वारा पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया तत्पश्चात सभी अतिथि मंचासीन हुए ततपश्चात शंखनाद से प्रोग्राम शुरू किया गया

 सर्वप्रथम विद्यालय के संचालक विनोद पाटीदार ने स्वागत भाषण से कार्यक्रम की नींव रखी

 सभी कोरोना वॉरियर ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की ओर विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा शाल श्रीफल भेंट किये,,,

कोरोना वॉरियर द्वारा उद्बोधन में कहा कि हमे जो आज इस प्रकार से सम्मानित किया गया हमारा मन बहुत द्रवित हुआ,,तत्पश्चात झूले और फिसल पट्टी का अनावरण किया!! कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के सहसंचालक कमलेश पाटीदार ने किया आभार विद्यालय के प्राचार्य दुर्गेश धनगर ने व्यक्त किया!!!

Post a Comment

Previous Post Next Post