पर्युषण महापर्व का कार्यक्रम धूमधाम से मना
दबंग देश अभिषेक जैन
कुरवाई :- सकल दिगंबर जैन समाज कुरवाई के द्वारा दस लक्षण परबाधीराज का कार्यक्रम
पर्युषण पर्ब के तहत चल रहा है जिसे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है बुधवार को उत्तम संयम का रोज सांगानेर संस्थान से पधारे पारस भैया के द्वारा सुबह 7:00 बजे पूजन अभिषेक एवं शांति धारा उसके पश्चात तत्वार्थ सूत्र का वाचन तथा तत्वार्थ सूत्र का अर्थ समझाते हुए दोपहर 12:00 बजे से विधान पाठ का कार्यक्रम किया गया इसी के साथ पारस भैया ने प्रवचन के दौरान बताया की पर्युषण महापर्व जैन दर्शन का एक ऐसा सौभाग्यशाली पर्व है जिसके दोनों सिरों पर क्षमा उपस्थित है एक उत्तम क्षमा के रूप में दूसरी क्षमावाणी क्षमा याचना के रूप में।
पर्युषण महापर्व हमारे जीवन में आत्म जागरण का मार्ग दिखाते हैं। यह एक ऐसा पर्व है जिसमें विश्व मैत्री की भावना समाई हुई है। इसके पश्चात शाम 7:00 बजे भव्य आरती प्रतिदिन अनुसार अलग-अलग घर से लाई गई आरती के पश्चात पारस भैया के प्रवचन तथा उसके पश्चात सर्वोदय युवा मंच, पाठशाला परिवार,महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें पाठशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य कार्यक्रम एवं शिक्षाप्रद नाटक किया गया पर्युषण पर्ब के अंतर्गत दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे कार्यक्रमों में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बता दे कि जैन समाज द्वारा धूमधाम से निरंतर पर्युषण मनाया जा रहा है जिसमें मेन बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर, मंडी बामोरा रोड स्थित चंदाप्रभु जिनालय तथा ग्राम भोरासा स्थित तीर्थ क्षेत्र भोरासा में भी पर्युषण महापर्व का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है!!
0 Comments